BBL: क्या कैच है! VIDEO देख आप भी नहीं बता पाएंगे कि Out है या Not Out

Michael Neser's Catch Video: ऑस्ट्रेलिया की बिग बैग लीग के मैच से जुड़े इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। बड़ा वर्ग इसे लेकर उधेड़बुन में है कि आखिर इसे आउट माना जाए या नहीं।

big bash leauge catch

KFC Big Bash League में लिए गए कैच को लेकर अभी भी कई क्रिकेटर्स, फैंस और क्रिकेट प्रेमी इस सोच में पड़े हैं कि आखिरकार इसको आउट कैसे करार दे दिया गया। (स्क्रीनग्रैबः BBL/टि्वटर)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Michael Neser's Catch Video: क्रिकेट का खेल भी बड़ा कमाल का होता है। कभी भी कुछ भी हो सकता है और कई बार ऐसी चीजें हो जाती है, जिनकी कल्पना करना भी मुश्किल होता है। रविवार (एक जनवरी, 2023) को ऐसा ही कुछ हुआ, जब ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग के एक मुकाबले ने माइकल नेसर नाम के खिलाड़ी ने गजब का कैच पकड़ा। उन्होंने इस दौरान अपनी सूझ-बूझ और फुर्ती के जरिए ऐसा कैच लपका, जो कि लेना काफी कठिन था। हालांकि, यह बात अलग है कि उसे लेकर मैदान से लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो हई कि वह कैच आउट है या नॉट आउट।

दरअसल, यह पूरा मामला ब्रिसबेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच हुए मैच से जुड़ा है, जिसमें जॉर्डन सिल्क ने शॉट जड़ा था, जबकि नेसर ने गेंद को बाउंड्री के पास अंदर पकड़ा था। उन्हें लग गया था कि गेंद बाउंड्री के पास जाएगी या फिर वह असंतुलित होकर उस ओर जाएंगे...ऐसे में उन्होंने बाउंड्री फांदने (पार जाकर) पहले गेंद को उछाला और फिर खुद हवा में उछलकर गेंद को लपक लिया। उन्होंने फौरन गेंद को बाउंड्री के अंदर की ओर उछाला और सेफ साइड आकर उसे फिर पकड़ लिया।

क्रिकेटर की इस एक्टिविटी को देखकर मैदान और टीवी पर मैच प्रसारण देख रहे फैंस चौंक गए थे। वे इस सोच में पड़ गए थे कि इस कैच को आउट माना जाए या फिर नॉट आउट। घटना से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें लोग पूछने लगे कि यह आउट है या नॉट आउट है?

वैसे, अंपायरों को नेसर का यह प्रयास सही लगा और उन्होंने सिल्क को आउट करार दे दिया। केट क्रॉस और साइमन डाउल उन खिलाड़ियों में थे, जिन्होंने इस फैसले पर सवाल उठाए। वैसे, एमसीसी (मैरीलेबन क्रिकेट क्लब) की ओर से दो अहम बिंदुओं को गिनाया गया, जो कि इस प्रकार हैं: 1- पहला कॉन्टैक्ट ब्राउंड्री के अंदर होना चाहिए और 2- फील्डर बॉल को न छुए और उसी समय वह बाउंड्री के पार जाकर ग्राउंड के संपर्क में भी न आए।

देखिए, क्या कहता है एमसीसी का 19.5.2 लॉ:

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited