VIDEO: धवन ने 'डांस टीचर' बनकर लूटी महफिल, खिलाड़ियों को 'तारा रा रा' गाने पर ठुमके लगाना सिखाया
Shikhar Dhawan and Team India Dance Video: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में शिकस्त देने के बाद जबरदस्त अंदाज में जश्न मनाया, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, वीवीएस लक्ष्मण ने धवन का एक इनसाइड वीडियो शेयर किया है. जिसमें कप्तान भारतीय खिलाड़ियों को डांस सिखाते हुए नजर आ रहे है।
Team India Dance Video
शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। भारत ने तीसरे और निर्णायक वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा। भारत के लिए यह सीरीज जीतना इसलिए खास है, क्योंकि उसने रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में विजयी परचम फहराया। बता दें कि भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2022 में अपना दमखम दिखाने के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं।
कप्तान शिखर धवन बने 'डांस टीचर'धवन ने मैदान पर तो टीम इंडिया की कप्तानी की है लेकिन उन्होंने जश्न मनाने में भी खिलाड़ियों का नेतृत्व किया। अपने मस्तमौला अंदाज के लिए मशहूर धवन ने 'डांस टीचर' बनकर महफिल लूट ली। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को 'तारा रा रा' गाने पर ठुमके लगाना सिखाया। पूर्व दिग्ज क्रिकेटर और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें धवन खिलाड़ियों को डांस स्टेप सिखाते हुए नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि हेड कोच राहुल द्रविड़ के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने के कारण लक्ष्मण को कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
संबंधित खबरें
लक्ष्मण ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, 'धवन ना सिर्फ मैदान पर बल्कि मैदान के बाहर भी टीम की अगुवाई कर रहे हैं। खिलाड़ियों के बीच बेहतरीन माहौल है, जोकि शानदार बात है। बोलो तारा रा रा।' वीडियो पर लगातार कमेंट आ रहे हैं और यूजर्स टीम इंडिया के खिलाड़ियों की बॉन्डिंग की खूब सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'जूनियर और सीनियर के बीच मजबूत बॉन्डिंग देखकर बहुत अच्छा लगा।' अन्य यूजर ने लिखा, 'टीम इंडिया का जश्न देखकर मजा आ गया।'
गौरतलब है कि भारत के लिए वनडे सीरीज की शुरुआत सकारात्मक नहीं रही थी। भारत को पहले मैच में 250 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था। हालांकि, भारतीय टीम दूसरे वनडे में वापसी करने में सफल रही। भारत ने 279 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की। टीम इंडिया ने आखिरी मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका को 99 रन पर ढेर कर दिया। भारत ने यह मुकाबला 19.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर जीत लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मोहम्मद अकरम को राजनीति और खेल की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को घटनाओं और किस्सों की बारीकियों में गोता लगाना पसंद है। 6 साल से ज्यादा का पत्रक...और देखें
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited