Vijay Hazare Trophy: 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने बड़ौदा के खिलाफ रचा इतिहास, बने सबसे कम उम्र में लिस्ट ए अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय

बिहार के 13 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने बड़ौदा के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट का एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Vaibhav Suryavanshi

वैभव सूर्यवंशी(साभार BCCI Domestic)

हैदराबाद: बिहार के लिए खेलने वाले 13 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने मंगलवार को विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा के खिलाफ धमाल मचा दिया। साल 2024 का अंत वैभव धमाकेदार अंदाज में करने में सफल रहे। वैभव ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बड़ौदा के खिलाफ बिहार के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 42 गेंद में 71 रन की आतिशी पारी खेली जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वैभव ने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली और मैच में सबसे ज्यादा (169.04) के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। यह वैभव के लिस्ट एक करियर का पहला अर्धशतक था। इसके साथ ही वैभव लिस्ट ए क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए। वैभव की इस आतिशी पारी के बावजूद बिहार को ग्रुप-ई के इस मुकाबले में 36 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

वैभव लगातार तोड़ते जा रहे हैं रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी मध्य प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में सबसे कम उम्र में लिस्ट ए डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 13 साल 269 दिन की उम्र में अपना पहला लिस्ट ए मैच खेला था।इससे पहले वैभव आईपीएल इतिहास में नीलामी में खरीदे जाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.10 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। जिस अंदाज में वैभव इन दिनों बल्लेबाजी कर रहे हैं ये आईपीएल के 18वें सीजन के आगाज से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छे संकेत हैं।

बड़ौदा की टीम 277 रन पर हुई ढेर

मैच में क्रुणाल पांड्या की कप्तानी वाली बड़ौदा की टीम 49 ओवर में 277 रन का स्कोर खड़ा कर सकी थी। विष्णु सोलंकी ने 109(102) रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा शिवालिक शर्मा ने 39 और अतित सेठ ने 36 रन की पारी खेली। बिहार के लिए अमोल यादव ने 38 रन देकर 4 सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा 2 विकेट रघुवेंद्र प्रताप सिंह ने लिए। 1-1 सफलता सूरज कश्यप, शाकिबुल गनी और हिमांश सिंह के हाथ लगी।

वैभव-रजनीश ने दिलाई बिहार को आतिशी शुरुआत

जीत के लिए 278 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार के लिए पारी की शुरुआत करने कुमार रजनीश और वैभव सूर्यवंशी की जोड़ी उतरी। दोनों ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में 40 रन जोड़ दिए। छठे ओवर की पहली गेंद पर रजनीश को सेठ ने चलता कर दिया लेकिन दूसरे छोर पर वैभव टिके रहे और आतिशी बल्लेबाजी करते रहे। दूसरे विकेट के लिए उन्होंने मंगल महरोर के साथ मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी करके स्कोर को 100 रन तक पहुंचा दिया। वैभव ने इस दौरान अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विरोधी कप्तान क्रुणाल पांड्या ने उनकी पारी का अंत कर दिया।

बिहार को मिली 36 रन से हार

वैभव अच्छी शुरुआत दिलाकर बिहार को गए लेकिन बाद के बल्लेबाज इस शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके। पूरी टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 241 रन बना सकी। कप्तान शाकिबुल गनी ने 43(82) और विकेटकीपर बल्लेबाजी बिबिन सौरभ ने 40(42) रन की पारी खेली। बिहार ने मैच 36 रन के अंतर से गंवा दिया। बड़ौदा के लिए निनाद रथवा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। 2 सफलता भार्गव भट्ट को मिली। वहीं 1-1 सफलता अतित सेठ, महेश पिठिया और क्रुणाल पांड्या के हाथ लगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited