Vijay Hazare Trophy: 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने बड़ौदा के खिलाफ रचा इतिहास, बने सबसे कम उम्र में लिस्ट ए अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय

बिहार के 13 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने बड़ौदा के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट का एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

वैभव सूर्यवंशी(साभार BCCI Domestic)

हैदराबाद: बिहार के लिए खेलने वाले 13 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने मंगलवार को विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा के खिलाफ धमाल मचा दिया। साल 2024 का अंत वैभव धमाकेदार अंदाज में करने में सफल रहे। वैभव ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बड़ौदा के खिलाफ बिहार के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 42 गेंद में 71 रन की आतिशी पारी खेली जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वैभव ने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली और मैच में सबसे ज्यादा (169.04) के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। यह वैभव के लिस्ट एक करियर का पहला अर्धशतक था। इसके साथ ही वैभव लिस्ट ए क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए। वैभव की इस आतिशी पारी के बावजूद बिहार को ग्रुप-ई के इस मुकाबले में 36 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

वैभव लगातार तोड़ते जा रहे हैं रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी मध्य प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में सबसे कम उम्र में लिस्ट ए डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 13 साल 269 दिन की उम्र में अपना पहला लिस्ट ए मैच खेला था।इससे पहले वैभव आईपीएल इतिहास में नीलामी में खरीदे जाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.10 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। जिस अंदाज में वैभव इन दिनों बल्लेबाजी कर रहे हैं ये आईपीएल के 18वें सीजन के आगाज से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छे संकेत हैं।

बड़ौदा की टीम 277 रन पर हुई ढेर

मैच में क्रुणाल पांड्या की कप्तानी वाली बड़ौदा की टीम 49 ओवर में 277 रन का स्कोर खड़ा कर सकी थी। विष्णु सोलंकी ने 109(102) रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा शिवालिक शर्मा ने 39 और अतित सेठ ने 36 रन की पारी खेली। बिहार के लिए अमोल यादव ने 38 रन देकर 4 सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा 2 विकेट रघुवेंद्र प्रताप सिंह ने लिए। 1-1 सफलता सूरज कश्यप, शाकिबुल गनी और हिमांश सिंह के हाथ लगी।

End Of Feed