Vijay Hazare Trophy 2023 Live Cricket Streaming: विजय हजारे ट्रॉफी को घर बैठे ऐसे देखें लाइव

Vijay Hazare Trophy 2023 Live Cricket Streaming: देश भर में खेली जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 23 नवंबर से हो रही है। डोमेस्टिक क्रिकेट के इस रोमांचक टूर्नामेंट को आसानी से मोबाइल और टीवी पर देखा जा सकता है।

Vijay Hazare Trophy Live Streaming

विजय हजारे ट्रॉफी

Vijay Hazare Trophy 2023 Schedule Live Streaming: डोमेस्टिक क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में से एक विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत गुरुवार से हो रही है। 50 ओवर के फॉर्मेट में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें भाग लेने वाली है। इन सभी को 5 ग्रूप में बांटा गया है। विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के शुरुआती मुकाबले में गत चैंपियन सौराष्ट्र का मुकाबला संजू सैमसन की केरल से होगा। सौराष्ट्र ने पिछले संस्करण के फाइनल में महाराष्ट्र को हराया और ग्रुप ए में दिग्गज मुंबई के साथ रखा गया है। इस टूर्नामेंट को घर बैठे देखा जा सकता है।

38 घरेलू टीमों को पांच समूहों में बराबर तरीके से बांटा गया है। ये सभी टीमों कुल मिलाकर 138 मैच खेलेंगे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 के विजेता पंजाब को ग्रुप ई में पसंदीदा तमिलनाडु के साथ रखा गया है, जिसने रिकॉर्ड पांच बार प्रसिद्ध ट्रॉफी जीती है। टूर्नामेंट का पहला मैच 23 नवंबर को खेला जा रहा है वहीं फाइनल मुकाबला 16 दिसंबर 2023 को खेला जाने वाला है।

विजय हजारे ट्रॉफी 2023: इन पांच ग्रूप में बांटी गई टीमें

ग्रूप ए: केरल, सौराष्ट्र, मुंबई, रेलवे, त्रिपुरा, पोंडिचेरी, सिक्किम, ओडिशा

ग्रुप बी: झारखंड, हैदराबाद, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, विदर्भ, सर्विसेज, मणिपुर, मेघालय

ग्रुप सी: जेकेसीए, कर्नाटक, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, मिजोरम, बिहार

ग्रुप डी: उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र, राजस्थान, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश

ग्रूप ई: तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, बंगाल, बड़ौदा, गोवा, नागालैंड

विजय हजारे ट्रॉफी 2023 को टीवी पर कैसे देख सकेंगे लाइव?

विजय हजारे ट्रॉफी को टीवी पर स्पोर्ट्स 18 पर देखा जा सकता है।

विजय हजारे ट्रॉफी 2023 को मोबाइल पर कैसे देख सकेंगे लाइव?

विजय हजारे ट्रॉफी को मोबाइल पर जियो सिनेमा एप पर देखा जा सकता है।

कितने बजे शुरू होंगे मैच?

विजय हजारे ट्रॉफी के सारे मैच सुबह 9 बजे से शुरू होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited