Vijay Hazare Trophy: सेमीफाइनल में पहुंचे कर्नाटक और महाराष्ट्र, पडिक्कल और अर्शिन कुलकर्णी के सिर पर सजा जीत का सेहरा

चार बार की चैंपियन कर्नाटक और महाराष्ट्र की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। कर्नाटक ने बड़ौदा और महाराष्ट्र ने पंजाब को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

देवदत्त पडिक्कल और अर्शिन कुलकर्णी(साभार BCCI Domestic)

वडोदरा: चार बार की चैम्पियन कर्नाटक ने रोमांचक मुकाबले में बड़ौदा को पांच रन से और महाराष्ट्र ने पंजाब को 70 रन से मात देकर विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। दोनों टीमें अलग-अलग सेमीफाइनल में खेलेंगी। जहां उनकी भिड़ंत गुजरात-हरियाणा और विदर्भ-राजस्थान के बीच खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले के विजेता से होगी।

युवा अर्शिन कुलकर्णी ने लिस्ट ए क्रिकेट में पहला शतक जमाया जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज नितिन नाईक के आक्रामक शतक से महाराष्ट्र ने पंजाब पर शानदार जीत दर्ज की। कुलकर्णी ने 137 गेंद में 107 रन बनाये और अंकित बावने (85 गेंद में 60 रन) के साथ शतकीय साझेदारी की। इसके बाद नाईक ने 29 गेंद में नाबाद 52 रन बनाकर टीम को छह विकेट पर 275 रन तक पहुंचाया। जवाब में पंजाब के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और टीम एक बार भी मैच में नहीं दिखी। अर्शदीप सिंह ने नौवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंद में 49 रन बनाये लेकिन पूरी टीम 44.4 ओवर में 205 रन पर आउट हो गई। महाराष्ट्र के लिये मुकेश चौधरी ने आठ ओवर में 44 रन देकर तीन और प्रदीप दाढे ने 9.4 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट लिये।

महाराष्ट्र ने 8 रन पर गंवा दिए थे 2 विकेट

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर महाराष्ट्र की शुरुआत बहुत खराब रही और उसके दो विकेट आठ रन पर गिर गए। भारत के बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने बेहतरीन पहला स्पैल डालते हुए रूतुराज गायकवाड़ (पांच) और सिद्धेश वीर (0) को पवेलियन भेजा।

End Of Feed