Vijay Hazare Trophy: सेमीफाइनल में भी गरजा विदर्भ के करुण नायर का बल्ला, मजबूत किया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दावा
विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में विदर्भ के कप्तान करुण नायर का धमाकेदार फॉर्म जारी रहा और उन्होंने 44 गेंद में 88 की आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
करुण नायर (साभार BCCI Domestic)
वडोदरा: विदर्भ के कप्तान करुण नायर का विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार फॉर्म गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र के खिलाफ भी जारी रहा। इससे पहले छह मैच में पांच शतक जड़ चुके नायर ने गुरुवार को 44 गेंद में 88 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को 50 ओवर में 3 विकेट पर 380 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बगैर किसी नुकसान के बना लिए थे। 35वें ओवर की चौथी गेंद पर 224 के स्कोर पर उसे पहला झटका यश राठौड़ के रूप में लगा। इसके बाद बल्लेबाजी करने कप्तान करुण नायर उतरे।
नायर ने खेली 44 गेंद पर 88 रन की नाबाद पारी
नायर ने एक छोर संभाला और दूसरे छोर पर खड़े ध्रुव शौरी अपना शतक पूरा करने के बाद पवेलियन वापस लौट गए। इसके बाद नायर ने जीतेश शर्मा के साथ मोर्चा संभाला और टीम को 300 रन के पार पहुंचा दिया। अय्यर ने 35 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। 49वें ओवर की पहली गेंद पर 338 के स्कोर पर जीतेश 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अय्यर ने 44 गेंद पर 88 रन जड़ दिए और टीम को 3 विकेट पर 380 तक पहुंचा दिया। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा।
शानदार रहा है अबतक प्रदर्शन
नायर ने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में अबतक खेले 8 मैच की 7 पारियों में 7 बार नाबाद रहते हुए 752 रन 125.96 के स्ट्राइक रेट और 752 के औसत से बनाए हैं। इसमें 5 शतक और एक अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 163 रन रहा है। ये पारी उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ खेली थी। सात पारियों में उनके बल्ले से जम्मू कश्मीर के खिलाफ 112*, छत्तीसगढ़ के खिलाफ 44*, चंडीगढ़ के खिलाफ 163*, उत्तर प्रदेश के खिलाफ 111*, विदर्भ 122* और महाराष्ट्र के खिलाफ 88* रन की पारी खेली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited