Vijay Hazare Trophy: अफ्रीका दौरे से पहले बर्बाद गया संजू सैमसन का कप्तानी शतक
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में शामिल किए गए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का कप्तानी शतक विजय हजारे ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ बर्बाद हो गए।
संजू सैमसन(साभार BCCI)
बेंगलुरू: भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करते केरल के कप्तान संजू सैमसन ने रेलवे के खिलाफ कप्तानी शतक जड़ दिया लेकिन अपनी टीम की जीत नहीं दिला सके। बेंगलुरू में रेलवे के खिलाफ मुकाबसे में सैमसन ने 139 गेंद में 128 रन की कप्तानी पारी खेली। लेकिन दूसरे छोर से चल रही विकेटों की पतझड़ की वजह से केरल की टीम जीत हासिल कर सकी। केरल जीत के लिए मिले 256 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। पूरी टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 237 रन बना सकी और 16 रन से मैच गंवा दिया।
59 रन पर केरल ने गंवा दिए थे 4 विकेट
केरल की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 59 रन पर उसने 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में सैमसन ने श्रेयस गोपाल के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने 197 रन के स्कोर तक पहुंचाया। ऐसे में 53 रन बनाकर गोपाल आउट हो गए। ऐसे में इसके बाद दूसरे छोर से फिर विकेटों की झड़ी लग गई। 202 रन पर 7 विकेट 46 ओवर में केरल ने गंवा दिए थे। इसके बाद दबाव में सैमसन भी टीम को जीत नहीं दिला सके। 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सैमसन आउट हुए लेकिन तबतक जीत की आस भी खत्म हो चुकी थी।
रेलवे ने बनाए थे 50 ओवर में 5 विकेट पर
इससे पहले रेलवे ने 50 ओवर में साहब युवराज सिंह(121) के शानदार शतक की बदौलत 50 ओवर में 255 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं प्रथम सिंह ने 61 रन की पारी खेली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट से पहले मैथ्यू हेडेन ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को दी अहम सलाह
Aaj ka Toss koun Jeeta: जिंबाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited