Vijay Hazare Trophy: अफ्रीका दौरे से पहले बर्बाद गया संजू सैमसन का कप्तानी शतक
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में शामिल किए गए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का कप्तानी शतक विजय हजारे ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ बर्बाद हो गए।
संजू सैमसन(साभार BCCI)
बेंगलुरू: भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करते केरल के कप्तान संजू सैमसन ने रेलवे के खिलाफ कप्तानी शतक जड़ दिया लेकिन अपनी टीम की जीत नहीं दिला सके। बेंगलुरू में रेलवे के खिलाफ मुकाबसे में सैमसन ने 139 गेंद में 128 रन की कप्तानी पारी खेली। लेकिन दूसरे छोर से चल रही विकेटों की पतझड़ की वजह से केरल की टीम जीत हासिल कर सकी। केरल जीत के लिए मिले 256 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। पूरी टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 237 रन बना सकी और 16 रन से मैच गंवा दिया।
59 रन पर केरल ने गंवा दिए थे 4 विकेट
केरल की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 59 रन पर उसने 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में सैमसन ने श्रेयस गोपाल के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने 197 रन के स्कोर तक पहुंचाया। ऐसे में 53 रन बनाकर गोपाल आउट हो गए। ऐसे में इसके बाद दूसरे छोर से फिर विकेटों की झड़ी लग गई। 202 रन पर 7 विकेट 46 ओवर में केरल ने गंवा दिए थे। इसके बाद दबाव में सैमसन भी टीम को जीत नहीं दिला सके। 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सैमसन आउट हुए लेकिन तबतक जीत की आस भी खत्म हो चुकी थी।
रेलवे ने बनाए थे 50 ओवर में 5 विकेट पर
इससे पहले रेलवे ने 50 ओवर में साहब युवराज सिंह(121) के शानदार शतक की बदौलत 50 ओवर में 255 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं प्रथम सिंह ने 61 रन की पारी खेली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, कुछ देर में शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
Vijay Hazare Trophy Final Live Streaming: कब और कहां देखें कर्नाटक और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
Kho Kho World Cup 2025: श्रीलंका को हराकर भारतीय पुरुष टीम ने की सेमीफाइनल में एंट्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited