Vijay Hazare Trophy: अफ्रीका दौरे से पहले बर्बाद गया संजू सैमसन का कप्तानी शतक

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में शामिल किए गए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का कप्तानी शतक विजय हजारे ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ बर्बाद हो गए।

संजू सैमसन(साभार BCCI)

बेंगलुरू: भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करते केरल के कप्तान संजू सैमसन ने रेलवे के खिलाफ कप्तानी शतक जड़ दिया लेकिन अपनी टीम की जीत नहीं दिला सके। बेंगलुरू में रेलवे के खिलाफ मुकाबसे में सैमसन ने 139 गेंद में 128 रन की कप्तानी पारी खेली। लेकिन दूसरे छोर से चल रही विकेटों की पतझड़ की वजह से केरल की टीम जीत हासिल कर सकी। केरल जीत के लिए मिले 256 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। पूरी टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 237 रन बना सकी और 16 रन से मैच गंवा दिया।

59 रन पर केरल ने गंवा दिए थे 4 विकेट

केरल की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 59 रन पर उसने 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में सैमसन ने श्रेयस गोपाल के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने 197 रन के स्कोर तक पहुंचाया। ऐसे में 53 रन बनाकर गोपाल आउट हो गए। ऐसे में इसके बाद दूसरे छोर से फिर विकेटों की झड़ी लग गई। 202 रन पर 7 विकेट 46 ओवर में केरल ने गंवा दिए थे। इसके बाद दबाव में सैमसन भी टीम को जीत नहीं दिला सके। 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सैमसन आउट हुए लेकिन तबतक जीत की आस भी खत्म हो चुकी थी।

End Of Feed