Vijay Hazare Trophy: सौराष्‍ट्र और महाराष्‍ट्र के बीच होगी खिताबी भिड़ंत, सेमीफाइनल में चमके ये 4 खिलाड़ी

Vijay Hazare Trophy semi finals: सौराष्‍ट्र और महाराष्‍ट्र ने बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्‍की की। सौराष्‍ट्र ने कर्नाटक जबकि महाराष्‍ट्र ने असम को मात देकर खिताबी मुकाबले में एंट्री की। विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में इन 4 खिलाड़‍ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

रुतुराज गायकवाड़

मुख्य बातें
  • सौराष्‍ट्र और महाराष्‍ट्र के बीच खेला जाएगा विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल
  • सौराष्‍ट्र ने सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटक को 5 विकेट से मात दी
  • महाराष्‍ट्र ने सेमीफाइनल मुकाबले में असम को 12 रन से हराया

अहमदाबाद: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के चार विकेट और प्रेरक मांकड़ के ऑलराउंड प्रदर्शन से सौराष्ट्र ने बुधवार को यहां कर्नाटक को पांच विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। वहीं एक अन्‍य सेमीफाइनल में रुतुराज गायकवाड़ और अंकित बावने के शतक की मदद से महाराष्‍ट्र ने असम को 12 रन से हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई। सौराष्‍ट्र और महाराष्‍ट्र के बीच शुक्रवार को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

संबंधित खबरें

उनादकट ने कप्तान मयंक अग्रवाल (01) और विकेटकीपर बल्लेबाज बीआर शरत (03) को सस्ते में आउट करके सौराष्ट्र को अच्छी शुरुआत दिलाई जिसके बाद मांकड़ ने निकिन जोस (12) और मनीष पांडे (00) को चार गेंद में आउट करके 19 ओवर में कर्नाटक का स्कोर चार विकेट पर 47 रन कर दिया। कर्नाटक के सात बल्लेबाज दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाए और पूरी टीम अंतत: 49.1 ओवर में 171 रन पर सिमट गई।

संबंधित खबरें

इसके जवाब में पूर्व चैंपियन सौराष्ट्र ने जय गोहिल की 82 गेंद में 61 रन की पारी की बदौलत 36.2 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन बनाकर जीत दर्ज की। गोहिल ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। मांकड़ ने 35 रन की पारी खेली जबकि समर्थ व्यास ने भी 33 रन का योगदान दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed