VIDEO: विश्व कप से पहले सपोर्ट स्टाफ ने बताया ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर कैसी है तैयारी

India in Australia, T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और लगातार अभ्यास करने में जुटी है। नेट्स के अलावा टीम इंडिया अभ्यास मुकाबले भी खेल रही है ताकि वहां के हालातों के हिसाब से खुद को तैयार कर सके। अब सपोर्ट स्टाफ ने तैयारियों के बारे में बताया है।

ऑस्ट्रेलिया में भारत की तैयारी (BCCI)

टीम इंडिया आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और फिलहाल वहां वे अभ्यास में जुटी है। इस अभ्यास में सिर्फ नेट्स सेशन नहीं बल्कि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच सहित आगे होने वाले बड़े देशों के खिलाफ अभ्यास मैच भी शामिल हैं। टीम इंडिया के लिए इसका मुख्य मकसद है ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों व हालातों के हिसाब से खुद को ढालना। टीम प्रबंधन के मुताबिक अब तक ऑस्ट्रेलिया में भारत इस मकसद को हासिल करने से संतुष्ट है।

टीम इंडिया अपने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 विश्व कप में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से तकरीबन 20 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थी और वो यहां पर्थ के वाका मैदान पर तैयारियों में जुटी है। भारतीय खिलाड़ी कड़े अभ्यास सत्र से गुजर रहे हैं जिसमें फिटनेस, बल्लेबाजी और गेंदबाजी तथा क्षेत्ररक्षण का अभ्यास शामिल है। खिलाड़ी मुख्य कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे और क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप की देखरेख में अभ्यास कर रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के ट्विटर पेज पर पोस्ट किए गए वीडियो में राठौड़ ने कहा,‘‘ हमारा ध्यान केवल परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना है। हम सभी जानते थे ऑस्ट्रेलिया में परिस्थितियां भिन्न होंगी विशेषकर भारतीय पिचों की तुलना में यहां तेजी और उछाल अलग तरह की होगी। इसलिए हम यहां जल्दी पहुंच गए ताकि इन परिस्थितियों से तालमेल बिठा सकें। खिलाड़ी वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’’

End Of Feed