'सोशल मीडिया पर भरोसा ना करें'..बिगड़ते स्वास्थ्य और वायरल वीडियो पर पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने चुप्पी तोड़ी

Vinod Kambli on viral video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज विनोद कांबली बेशक आज एक स्टार जैसी जिंदगी नहीं जी रहे हैं और सुर्खियों से दूर रहते हैं। लेकिन जब हाल में एक वायरल वीडियो के जरिए बताया जाने लगा कि उनकी सेहत बहुत खराब हो चुकी है, तो इस पर कांबी शांत नहीं रहे और अपनी चुप्पी तोड़ दी।

विनोद कांबली (Instagram)

मुख्य बातें
  • पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने चुप्पी तोड़ी
  • खराब स्वास्थाय वाले वायरल वीडियो पर बोले कांबली
  • सोशल मीडिया पर भरोसा ना करने की नसीहत दी

हाल में एक काफी चिंताजनक वीडियो वायरल हुआ था जिसने पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) के स्वास्थ्य को लेकर फैंस को परेशान कर दिया था। उस वीडियो में विनोद कांबली ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे और उन्हें मोटरसाइकिल का सहारा लेकर खड़ा होने की जरूरत पड़ रही थी। बाद में वहां मौजूद लोगों द्वारा मदद करके उनको बिल्डिंग के अंदर ले जाया गया था। अब विनोद कांबली ने खुद बयान देकर उस वीडियो को भ्रामक बताया है।

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक विनोद कांबली ने अपने स्कूल के दोस्त रिकी और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अंपायर मार्कस के साथ हाल में कुछ घंटे बिताए और खुलासा किया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वो काफी पुराना है और अब वो बिल्कुल ठीक हैं। मार्कस के मुताबिक कांबली ने कहा, "मैं ठीक हूं। सोशल मीडिया पर भरोसा ना करें।"

मार्कस ने बताया कि, "जब हम उससे मिले तो वो खुश था। वो बेहतर हो रहे हैं और पहले से काफी ठीक स्थिति में हैं। जो वीडियो वायरल हुआ है वो अब काफी पुराना हो चुका है। अब उनका पेट निकला हुआ नहीं है और वो ठीक से खाना भी खाते हैं। परिवार में सब मौजूद थे और माहौल का लुत्फ उठा रहे थे। उनका बेटा क्रिस्टियानो जो अपने पिता की ही तरह बाएं हाथ का बल्लेबाज है, वो उनसे बैटिंग टिप्स ले रहा था।"

End of Article
शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें

Follow Us:
End Of Feed