हद कर दी..छक्का लगाकर जीत दिलाने की ऐसी खुशी, अंपायर को जड़ दिया बल्ला, देखिए VIRAL VIDEO

Viral Video Of Zimbabwe Cricket: क्रिकेट में सफलताएं जब मिलती हैं तो खिलाड़ी उस पल अपने होश खो देते हैं और जश्न का जो तरीका समझ आता है, वो वैसा ही करते हैं। जिम्बाब्वे घरेलू क्रिकेट के एक मैच में आखिरी गेंद पर बल्लेबाज ने छक्का लगाकर जीत दिलाई तो उसका जश्न अनोखा ही रहा। इतना अनोखा कि अंपायर को ही घायल कर दिया।

जिम्बाब्वे में क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर घायल (Screengrab/X)

मुख्य बातें
  • जिम्बाब्वे क्रिकेट का वीडियो हुआ वायरल
  • घरेलू क्रिकेट मैच में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर दिलाई जीत
  • जीत के जश्न में अंपायर को ही घायल कर डाला

Zimbabwe Cricket Viral Video: जिम्बाब्वे के घरेलू क्रिकेट मैच में कुछ ऐसा हो गया कि अब उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मामला जिम्बाब्वे की नेशनल प्रीमियर लीग का है जहां रेनबो क्रिकेट टीम का मुकाबला सोगो रेंजर्स टीम से चल रहा था। मैच अंतिम क्षणों में जा पहुंचा था और 230 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही रेनबो टीम 6 विकेट खोकर 226 रन बना चुकी थी। अब उसे आखिरी गेंद पर जीत के लिए 4 रन चाहिए थे।

सोगो रेंजर्स की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रेयान बर्ल गेंदबाजी करने आए सामने खड़े बल्लेबाज फ्रांसिस सैंड ने इस अंतिम गेंद पर जोरदार अंदाज में छक्का जड़ दिया। उनकी टीम ने रोमांचक जीत दर्ज कर ली थी। इस जीत की खुशी इतनी ज्यादा थी कि बल्लेबाज ने जश्न ने बल्ला उठाकर पिच के दूसरे छोर पर फेंक दिया।

दूसरे छोर पर ग्राउंड अंपायर दूसरी तरफ देख रहे थे, तभी पीछे से भारी-भरकम बल्ला उड़ता हुआ आया और उनके पैर से जा टकराया। 22 गज से ज्यादा दूरी पूरी रफ्तार से तय करता हुआ बल्ला यहां तक आया था तो चोट भी लगनी ही थी। वो घायल हो गए और ऐसा वीडियो में भी साफ नजर आया। यहां देखिए उस वाकये का पूरा वीडियो..

End Of Feed