अपने जन्मदिन पर कोहली के सामने हैं कई रिकॉर्ड, बना सकते हैं बर्थडे को खास

Happy Birthday Virat Kohli: वर्ल्ड कप के 37वें मुकाबले में टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। यह मुकाबला विराट कोहली के लिए बेहद खास है क्योंकि वह आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। विराट के सामने सचिन के 49 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है।

विराट कोहली (RCB Twitter)

वर्ल्ड कप के 37वें मुकाबले में पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। भारत के लिए खासकर विराट कोहली के लिए यह मुकाबला बेहद खास होने वाला है। रविवार को विराट कोहली 34 साल के हो जाएंगे और वह अपने इस जन्मदिन को यादगार बनाना चाहेंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में विराट के सामने कई रिकॉर्ड हैं जो वह तोड़ सकते हैं। विराट कोहली मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े मैदान में सचिन के इस रिकॉर्ड से केवल 12 रन दूर रह गए थे और इस खास मौके पर उनसे पास इस उपलब्धि को हासिल करने का सुनहरा मौका है।

संबंधित खबरें

सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी

संबंधित खबरें

विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 49वें शतक से केवल 12 रन दूर रह गए थे, लेकिन इस मुकाबले में उनके सामने सचिन के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने का सुनहरा मौका है। फिलहाल वनडे क्रिकेट में विराट के नाम 288 मैच के 276 इनिंग में 48 शतक हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed