IND vs AUS: बस 18 रन और किंग कोहली तोड़ देंगे पाक कप्तान बाबर आजम का यह रिकॉर्ड
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका है। विराट कोहली अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 18 रन बना लेते हैं तो वह बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

बाबर आजम और विराट कोहली (साभार-PCB and BCCI)
- विराट कोहली के पास बाबर से आगे निकलने का मौका
- भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में बनेगा बड़ा रिकॉर्ड
- बाबर के रिकॉर्ड से 18 रन दूर हैं विराट
IND vs AUS: सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला सेंट लूसिया के डैरेन सैमी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक अजेय रहा है और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100% जीत के रिकॉर्ड के साथ उतरेगा। शुरुआती 4 मैच के बाद विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्होंने 28 गेंदों पर 37 रन बनाए। यह उनका इस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, कोहली के पास इतिहास रचने और बाबर आजम को पीछे छोड़ने का मौका है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट के रिकॉर्ड
वर्तमान में विराट कोहली के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 794 रन हैं। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के इतिहास में किसी खिलाड़ी द्वारा एक टीम के खिलाफ दूसरा सबसे ज्यादा रन है। अगर वह मैच में 18 रन बना लेते हैं, तो उनके नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 812 रन हो जाएंगे। इस तरह वह बाबर आजम को पीछे छोड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। पाकिस्तान के कप्तान के नाम फिलहाल टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ 811 रन बनाने का रिकॉर्ड है।
सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं:
बाबर आज़म- 811 रन (न्यूजीलैंड के खिलाफ)
विराट कोहली- 794 रन (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)
रोहित शर्मा- 693 रन (वेस्टइंडीज के खिलाफ)
मोहम्मद रिज़वान- 690 रन (न्यूजीलैंड के खिलाफ)
केन विलियमसन- 667 रन (पाकिस्तान के खिलाफ)
अगर विराट कोहली टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 रन बनाते हैं, तो वह बाबर आजम के बाद टी20 इतिहास में एक ही प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 800 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। सुपर-8 मुकाबले में यदि टीम इंडिया जीत दर्ज करने में कामयाब रही तो वह अपने ग्रुप में टॉप पर फिनिश करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

LSG vs MI Live, LSG बनाम एमआई लाइव क्रिकेट स्कोर: पावरप्ले रहा लखनऊ के नाम, मार्श की फिफ्टी और लखनऊ 70 के करीब

LSG vs MI: इस कारण आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं रोहित शर्मा

LSG vs MI Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी मुंबई इंडियंस

CSK vs DC: धोनी की कप्तानी में फिर से उतर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स, ये है कारण

Rohit Sharma Viral Video: रोहित शर्मा का नया वीडियो हुआ लीक, जहीर खान से बोले मुझे जब करना था किया, अब कोई जरूरत नहीं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited