IND vs AUS: बस 18 रन और किंग कोहली तोड़ देंगे पाक कप्तान बाबर आजम का यह रिकॉर्ड

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका है। विराट कोहली अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 18 रन बना लेते हैं तो वह बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

बाबर आजम और विराट कोहली (साभार-PCB and BCCI)

मुख्य बातें
  • विराट कोहली के पास बाबर से आगे निकलने का मौका
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में बनेगा बड़ा रिकॉर्ड
  • बाबर के रिकॉर्ड से 18 रन दूर हैं विराट

IND vs AUS: सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला सेंट लूसिया के डैरेन सैमी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक अजेय रहा है और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100% जीत के रिकॉर्ड के साथ उतरेगा। शुरुआती 4 मैच के बाद विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्होंने 28 गेंदों पर 37 रन बनाए। यह उनका इस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, कोहली के पास इतिहास रचने और बाबर आजम को पीछे छोड़ने का मौका है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट के रिकॉर्ड

वर्तमान में विराट कोहली के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 794 रन हैं। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के इतिहास में किसी खिलाड़ी द्वारा एक टीम के खिलाफ दूसरा सबसे ज्यादा रन है। अगर वह मैच में 18 रन बना लेते हैं, तो उनके नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 812 रन हो जाएंगे। इस तरह वह बाबर आजम को पीछे छोड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। पाकिस्तान के कप्तान के नाम फिलहाल टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ 811 रन बनाने का रिकॉर्ड है।

End Of Feed