एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ विराट रच सकते हैं इतिहास, बस 29 रन और बन जाएंगे..
Virat Kohli Record: आईपीएल 2024 में आज नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होना है। इस मैच में विराट के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।
विराट कोहली (साभार-IPL)
- आरसीबी बनाम आरआर का एलिमिनेटर मुकाबला
- विराट बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड
- इतिहास रचने से केवल 29 रन दूर हैं विराट
Virat Kohli Record: राजस्थान के खिलाफ आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में विराट कोहली और आरसीबी के पास 17 साल के सपने को पूरा करने के लिए एक और कदम बढ़ाने का मौका है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आगे जाएगी या नहीं इसका दारोमदार कुछ हद तक कोहली की बैटिंग पर निर्भर करेगा। ऑरेंज कैप की सूची में टॉप पर बैठे कोहली के लिए एक और शानदार मौका है कि वह अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करे। न केवल क्वालीफायर-2 खेलने के लिए बल्कि विराट के लिए यह मुकाबला और भी कारण से बेहद खास है। आज के मैच में विराट के पास इतिहास रचने का मौका है और अगर वह 29 रन और बना लेते हैं तो आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बैटर बन जाएंगे।
इतिहास की दहलीज पर खड़े हैं विराट
आईपीएल के तमाम रिकॉर्ड्स को समेटे विराट जब राजस्थान के खिलाफ नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में उतरेंगे तो उनके पास 8,000 रन पूरा करने का सुनहरा मौका होगा। फिलहाल विराट के नाम 251 मैच के 243 पारी में 7,971 रन हैं और वह आठ हजारी बनने से केवल 29 रन दूर खड़े हैं। 29 रन बनाते ही वह आईपीएल में 8,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। वह इस सीजन जिस तरह के फॉर्म में चल रहे हैं उनके लिए यह कारनामा करना मुश्किल बिल्कुल नहीं होगा।
आईपीएल में विराट के नाम रिकॉर्ड
वर्तमान में आईपीएल के ढेरों रिकॉर्ड पहले से ही विराट के नाम है। चाहे सर्वाधिक रन की बात हो या फिर सबसे अधिक शतक लगाने की हर रिकॉर्ड में किंग कोहली अव्वल हैं। 8 शतक के साथ विराट सर्वाधिक सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट के नाम है। साल 2016 में विराट ने 973 रन बनाए थे। इस सीजन भी वह अब तक 14 मैच में 64.36 की बेहतरीन औसत और 155 की स्ट्राइक रेट से 708 रन बना चुके हैं। इस सीजन सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में भी वह अभिषेक शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर खड़े हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में सालों बाद खेलेंगे स्टार खिलाड़ी, रोहित समेत ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited