एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ विराट रच सकते हैं इतिहास, बस 29 रन और बन जाएंगे..

Virat Kohli Record: आईपीएल 2024 में आज नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होना है। इस मैच में विराट के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।

विराट कोहली (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • आरसीबी बनाम आरआर का एलिमिनेटर मुकाबला
  • विराट बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड
  • इतिहास रचने से केवल 29 रन दूर हैं विराट

Virat Kohli Record: राजस्थान के खिलाफ आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में विराट कोहली और आरसीबी के पास 17 साल के सपने को पूरा करने के लिए एक और कदम बढ़ाने का मौका है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आगे जाएगी या नहीं इसका दारोमदार कुछ हद तक कोहली की बैटिंग पर निर्भर करेगा। ऑरेंज कैप की सूची में टॉप पर बैठे कोहली के लिए एक और शानदार मौका है कि वह अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करे। न केवल क्वालीफायर-2 खेलने के लिए बल्कि विराट के लिए यह मुकाबला और भी कारण से बेहद खास है। आज के मैच में विराट के पास इतिहास रचने का मौका है और अगर वह 29 रन और बना लेते हैं तो आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बैटर बन जाएंगे।

इतिहास की दहलीज पर खड़े हैं विराट

आईपीएल के तमाम रिकॉर्ड्स को समेटे विराट जब राजस्थान के खिलाफ नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में उतरेंगे तो उनके पास 8,000 रन पूरा करने का सुनहरा मौका होगा। फिलहाल विराट के नाम 251 मैच के 243 पारी में 7,971 रन हैं और वह आठ हजारी बनने से केवल 29 रन दूर खड़े हैं। 29 रन बनाते ही वह आईपीएल में 8,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। वह इस सीजन जिस तरह के फॉर्म में चल रहे हैं उनके लिए यह कारनामा करना मुश्किल बिल्कुल नहीं होगा।

End Of Feed