Team India best moments 2023: गिल-सिराज बने नंबर 1, कोहली ने रचा इतिहास, जानें टीम इंडिया की पांच उपलब्धियां

Team India best moments in 2023: ये साल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई मायनों में बेहद खास रहा। भले ही टीम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई लेकिन पांच ऐसी उपलब्धियां रही जिसने ये साल हर क्रिकेट फैन के लिए खास बना दिया।

भारतीय क्रिकेट टीम 2023 (फोटो- ICC/AP)

Team India best moments in 2023: कैलेंडर की तारीखें बदल रही है और ये साल धीरे-धीरे अपने अंत की ओर बढ़ रहा है। भारतीय क्रिकेट के लिए ये साल काफी व्यस्त रहा और हर महीने फैंस को अलग-अलग फॉर्मेट का खेल देखने को मिला। 2023 में पहली बार भारत में वर्ल्ड कप पूरी तरह से आयोजित किया गया। टीम इंडिया भले ही इसे हार गई हो लेकिन फिर भी इस साल कुछ ऐसे खास पल और रिकॉर्ड्स बने जिसने हर भारतीय क्रिकेट फैन के चेहरे पर खुशी लाई। इन्हीं में से पांच उपलब्धियों को हम आपको बताने जा रहे हैं।

1. मोहम्मद सिराज बने नंबर 1 वनडे गेंदबाज

2023 में टीम इंडिया के लिए एक खुशखबरी तब सामने आई जब अगस्त 2023 में एशिया कप के खत्म होते ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में कब्जा जमा लिया। सिराज ने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट लिए थे। इसके बाद उन्होंने रैंकिंग में हेजलवुड को पछाड़कर नंबर 1 पोजिशन हासिल कर ली थी। हालांकि कुछ समय बाद ही वे दोबारा नंबर 2 पर आ गए थे।

2. शुभमन गिल ने बाबर आजम से छीना ताज

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए ये साल किसी सपने से कम नहीं रहा। उन्होंने शुरुआत से ही हर फॉर्मेट में रन बनाए। इसी का नतीजा था कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वे वनडे के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में बाबर आजम को पछाड़ दिया।
End Of Feed