टी20 विश्व कप: नीदरलैंड के खिलाफ विराट कोहली की होगी रनों का शहंशाह बनने पर नजर

पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से धमाल मचाने वाले विराट कोहली की नजरें गुरुवार को सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने पर होगी।

विराट कोहली( Image Credit: AP)

सिडनी: टी20 विश्व कप में भारतीय टीम गुरुवार को अपने दूसरा मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी। ऐसे में सबकी नजरें पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को अविश्वसनीय जीत दिलाने वाले विराट कोहली पर होगी। लेकिन विराट कोहली की नजरें टी20 विश्व कप इतिहास के सबसे बड़े रिकॉर्ड पर होगी।

संबंधित खबरें

शानदार है विराट का टी20 विश्व कप में रिकॉर्डविराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा को पछाड़कर टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए। लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ गुरुवार को सिडनी में उनके पास टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का शानदार मौका है। पांचवीं बार टी20 विश्व कप में शिरकत कर रहे विराट कोहली ने अबतक खेले 22 मैच की 22 पारियों में 9 बार नाबाद रहते हुए 84.27 के औसत और 131.48 के स्ट्राइक रेट से 927 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 89* रन रहा।

संबंधित खबरें

रनों का शहंशाह बनने की कगार पर विराटविराट कोहली टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे पायदान पर हैं। विराट से ज्यादा रन श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने(1,016) और क्रिस गेल (965) ने बनाए हैं। क्रिस गेल को पीछे छोड़ने के लिए विराट को 39 और महेला जयवर्धने को पीछे छोड़कर टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए 90 रन की दरकार है।

संबंधित खबरें
End Of Feed