अहमदाबाद में दिखा कोहली का विराट शो, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज को छोड़ा पीछे
Ind vs Aus: अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली ने 3 साल 70 दिन के लंबे इंतजार के बाद अपना 28वां टेस्ट शतक जड़ दिया है। उन्होंने 241 गेंद पर 5 चौकों की मदद से यह शतक पूरा किया है। आखिरी टेस्ट शतक उन्होंने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था।
विराट कोहली ने जड़ा 28वां शतक
अहमदाबाद टेस्ट में भारत की बेहतरीन बल्लेबाजी का सिलसिला जारी है। तीसरे दिन शुभमन गिल के शतक के बाद अब चौथे दिन किंग कोहली ने भी अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 241 गेंद पर 5 चौकों की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की। विराट कोहली ने आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में लगाया था और इस तरह 3 साल 70 दिन के लंबे इंतजार के बाद उन्होंने अपने टेस्ट शतक के सूखे को खत्म कर लिया है।संबंधित खबरें
कोहली का दूसरा सबसे स्लो शतकविराट कोहली के टेस्ट करियर की बात करें तो उनकी यह पारी थोड़ी अलग है। यह उनक करियर का दूसरा सबसे स्लो शतक है। इससे पहले उन्होंने 2012 में नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ 289 गेंद खेलकर शतक जड़ा था, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया गया उनका यह शतक 241 गेंद में आया है।
माइकल क्लार्क को छोड़ा पीछे
विराट कोहली ने इस टेस्ट शतक के साथ माइकल क्लार्क और हाशिम आमला को पीछे छोड़ दिया है। शतकों के मामले में विराट जरूर क्लार्क और हाशिम आमला की बराबरी पर खड़े हैं, लेकिन सबसे तेज 28 शतक लगाने के मामले में उन्होंने इन दोनों बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है। संबंधित खबरें
क्लार्क ने 115 टेस्ट मैच की 198वें पारी में 28 शतक जड़ा था, जबकि विराट ने यह उपलब्धि 108वें टेस्ट की 183वें इनिंग में ही हासिल कर ली। इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम आमला को भी पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 124 टेस्ट की 216 इनिंग में 28 शतक पूरा किया था।संबंधित खबरें
मैच की बात करें तो विराट कोहली के शतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 480 रन की पारी के जवाब में 400 से ज्यादा रन बना लिए हैं और वह अब इस टेस्ट में अच्छी स्थिति में पहुंच गए हैं। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited