टीम इंडिया को वर्ल्ड चैम्पियन बनाने के बाद कोहली-अनुष्का नजर आए लंदन के कृष्ण दास के कीर्तन में, देखें Video

Virat Kohli And Anushka Sharma attended Krishna Das Kirtan: टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट की दुनिया से दूर चल रहे। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ नतर आ रहे हैं।

कृष्ण दास के कीर्तन में शामिल हुए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा। (फोटो- Twitter)

Virat Kohli And Anushka Sharma attended Krishna Das Kirtan: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियों में विराट कोहली बॉलीवुड स्टार और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। विराट और अनुष्का को 13 जुलाई को लंदन में अमेरिकी गायक कृष्ण दास के कीर्तन में भाग लेते देखा गया। लंदन में साथ रहने के दौरान दोनों ने यूनियन चैपल में समारोह में हिस्सा लिया। कोहली इस महीने की शुरुआत में भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीत के जश्न के खत्म होने के बाद भारत से चले गए थे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी खिताबी पारी

ब्रिजटाउन में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने जिताऊ पारी खेली थी। उन्होंने 128.81 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। कोहली ने कुल 59 गेंदों का सामना किया था और उन्होंने 6 चौके और दो लंबे-लंबे छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 76 रन बनाए थे। हालांकि, कोहली का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा। फाइनल के अलावा उनका किसी भी मुकाबले में बल्ला नहीं चला था।

टी20 फॉर्मेट को कहा अलविदा

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के कुछ मिनट बाद ही विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। इसके बाद चैम्पियन बनने के कुछ दिन बाद टीम देश पहुंची। वतन लौटने के बाद चैम्पियन खिलाड़ियों का मुंबई में विक्ट्री परेड हुई। इसके बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कार्यक्रम के बाद विराट कोहली वंदे मातरम गाते हुए नजर आए थे। इसके बाद वे गाने पर झूमते हुए भी नजर आए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद कुछ घंटों बाद ही कोहली लंदन के लिए रवाना हो गए थे।

End Of Feed