कोटला स्टेडियम के बाहर और अंदर कोहली की धूम, धोनी के लिए भी दिखी दीवानगी
स्टेडियम के बाहर सड़क किनारे भारतीय टीम की जर्सी बेचने वालों के पास कोहली के नाम वाली टी-शर्ट खरीदने भी भीड़ थी।
विराट कोहली
IND vs AFG: भारतीय टीम विश्व कप के अपने दूसरे मैच में बुधवार को जब अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरी तो फिरोजशाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम के अंदर और बाहर प्रशंसकों में पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की दीवानगी दिखी। स्टेडियम के अंदर भी दर्शक कोहली-कोहली का नारा लगाते दिखे। कोहली के पोस्टर के साथ यहां पहुंचे चंद्रशेखर पटेल नाम के प्रशंसक ने कहा कि वह विराट कोहली को खेलते हुए देखने के लिए मध्यप्रदेश के जबलपुर से यहां आए हैं। उन्हें उम्मीद है कोहली इस मैच शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के और करीब पहुंचेंगे।
संबंधित खबरें
कोहली के नाम वाली टी-शर्ट की मांग, धोनी का भी क्रेज
स्टेडियम के बाहर सड़क किनारे भारतीय टीम की जर्सी बेचने वालों के पास कोहली के नाम वाली टी-शर्ट खरीदने भी भीड़ थी। इन विक्रेताओं को भी दिल्ली में भारतीय टीम के इकलौते मैच से बंपर बिक्री की उम्मीद है। मुंबई से यहां भारतीय टीम की जर्सी बेचने आए इमरान ने बताया कि उनके पास टीम के सभी खिलाड़ियों के नाम और नंबर की जर्सी है लेकिन 90 प्रतिशत से ज्यादा दर्शक कोहली के नाम की जर्सी की मांग कर रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का क्रेज अब भी बरकरार है। धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
इमरान ने कहा, मैं आठ अक्टूबर को चेन्नई में था वहां धोनी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कोहली और रोहित शर्मा के नाम वाली जर्सी की लगभग बराबर मांग थी लेकिन दिल्ली में मामला बिलकुल अलग है। यहां 90 प्रतिशत से ज्यादा लोग कोहली की जर्सी की मांग कर रहे हैं। कोहली के बाद धोनी और कप्तान रोहित शर्मा के नाम वाली टी-शर्ट की सबसे ज्यादा मांग है। धोनी की सात नंबर की जर्सी पहन कर यहां पहुंचे आदर्श शर्मा ने कहा, मैं धोनी का प्रशंसक हूं। भारतीय टीम में उनकी कमी खलती है लेकिन स्टेडियम में उनकी मौजूदगी को सुनिश्चित करने के लिए मैं हमेशा उनके नाम की जर्सी पहनता हूं।
तिरंगा से कमाई
दिल्ली के शिव मंडोत यहां भारतीय ध्वज बेचने के साथ लोगों के चेहरे पर तिरंगा बना रहे थे। उन्होंने कहा, विश्व कप में हमारी कमाई की सारी उम्मीदें इसी मैच से है क्योंकि दिल्ली में भारतीय टीम का यह इकलौता मैच है। मैं सात अक्टूबर (दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका मैच) को भी यहां था लेकिन तब कोई जोश नहीं दिखा। उम्मीद है कि आज पांच-सात हजार रुपये की कमाई कर लूंगा।
पति ने किया परिवार के लिए टिकट जुगाड़
दिल्ली के शास्त्री नगर की सरोज वर्मा गर्मी और उमस के बाद भी अपने 11 साल के बेटे और छह साल की बेटी साथ मैच देखने पहुंची। उन्होंने कहा कि उनके उनके पति ने किसी तरह से टिकट का जुगाड़ किया। सरोज ने कहा कि मेरा पूरा परिवार क्रिकेट का प्रशंसक है। बच्चों की जिद के कारण मेरे पति ने किसी तरह से तीन टिकट का जुगाड़ किया, एक और टिकट मिलता तो वह भी हमारे साथ यहां आते। हम नहीं चाहते थे कि बच्चों को इस बात का मलाल रहे कि वह विश्व कप में विराट कोहली और रोहित शर्मा को खेलते हुए नहीं देख सकें। उन्होंने कहा कि मेरी छह साल की बेटी रोहित शर्मा की प्रशंसक है और मेरे बेटे को विराट कोहली ज्यादा पसंद है। भारतीय टीम के मैच के दिन दोनों के बीच अपने चहेते खिलाड़ी को लेकर नोकझोंक चलती रहती है। (Bhasha)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: कल सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, दांव पर होगी इन बड़े खिलाड़ियों की किस्मत
IND vs AUS 1st Test , भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत ने बनाई 218 रनों की बढ़त
FIP Promotion India Padel Open: हामी गोलेस्तान-आर्या रोगानी की जोड़ी अंतिम-4 में जगह बनाने में सफल हुई
FIP Promotion India Padel Open: अलसीना-रोस की जोड़ी ने टॉप वरीय जोड़ी को चौंकाया, शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे
IND vs AUS: बुमराह ने पर्थ में खोला पंजा, तोड़ दिया इस भारतीय दिग्गज का रिकॉर्ड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited