विराट कोहली ने पहली बार में ही मारी बाजी, जीत लिया आईसीसी प्‍लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड

Virat Kohli wins ICC Player of the month award: भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी के अक्‍टूबर महीने का प्‍लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड अपने नाम किया। पाकिस्‍तान की महिला क्रिकेटर निदा डार ने भी यह अवॉर्ड हासिल किया। विराट कोहली का नाम पहली बार इन अवॉर्ड्स के लिए आया था।

विराट कोहली
मुख्य बातें
  • विराट कोहली ने जीता आईसीसी प्‍लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड
  • निदा डार ने भी जीता आईसीसी प्‍लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड
  • विराट कोहली का पहली बार इस अवॉर्ड के लिए नाम आया था
दुबई: भारत (India Cricket team) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) के सुपर 12 चरण में शानदार प्रदर्शन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का अक्टूबर महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया। एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तान की अनुभवी ऑलराउंडर निदा डार (Nida Dar) को महिला वर्ग में यह सम्मान मिला। निदा ने इस पुरस्कार की दौड़ में भारत की जेमिमा रोड्रिग्ज (Jemimah Rodrigues) और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को पछाड़ा। भारत की एशिया कप में खिताब जीत के दौरान इन दोनों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था।
संबंधित खबरें
मीडिया प्रतिनिधियों, आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल खिलाड़ियों, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और पंजीकृत प्रशंसकों के बीच हुए वैश्विक मतदान के बाद कोहली और निदा को विजेता घोषित किया गया। कोहली ने अक्टूबर में 205 रन बनाकर पहले बार आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार अपने नाम किया। सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक से पहले उन्होंने मेलबर्न में खचाखच भरे स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद अर्धशतक जड़कर भारत को रोमांचक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
संबंधित खबरें

कोहली ने मिलर और रजा को पछाड़ा

भारत ने टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 31 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद कोहली ने गेंदबाजों पर दबदबा बनाया और उनकी 53 गेंद में नाबाद 82 रन की पारी की बदौलत भारत अंतिम गेंद में जीत दर्ज करने में सफल रहा।
संबंधित खबरें
End Of Feed