विराट कोहली की 12 साल बाद हो सकती है रणजी ट्रॉफी में वापसी, पंत का भी नाम शामिल

Virat Kohli Ranji Trophy 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और ऋषभ पंत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शानदार तैयारी करने के लिए रणजी ट्रॉफी 2024 में भाग ले सकते हैं। उनका नाम दिल्ली की संभावित टीम में रखा गया है। अगर ऐसा होता है तो कोहली की ये 12 साल बाद टूर्नामेंट में वापसी होगी।

ऋषभ पंत विराट कोहली (फोटो- PTI)

Virat Kohli Ranji Trophy 2024: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिल्ली की रणजी ट्रॉफी टीम के संभावित खिलाड़ियों की 84 सदस्यीय विशाल सूची में जगह मिली है लेकिन इन दोनों के पूरे सत्र के दौरान टीम की ओर से लाल गेंद के किसी मुकाबले के लिए उपलब्ध रहने की संभावना नहीं है।अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को हालांकि इस सूची में जगह नहीं मिली है। देश के सबसे तेज गेंदबाज मयंक यादव और भारतीय टीम में जगह बनाने के एक अन्य दावेदार हर्षित राणा संभावित खिलाड़ियों में शामिल हैं।

कोहली ने दिल्ली के लिए पिछली बार 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था जबकि पंत पिछली बार टीम की ओर से लाल गेंद का मुकाबला कोविड-19 महामारी की शुरुआत से पहले खेले थेडीडीसीए के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया - 'यह एक प्रोटोकॉल है। वे हमारे पंजीकृत खिलाड़ी हैं और अगर वे खेलना चाहते हैं तो उनका नाम संभावित खिलाड़ियों की सूची में डालना हमारी जिम्मेदारी है।'

इशांत शर्मा को नहीं मिला मौका

सौ टेस्ट खेलने वाले 35 वर्षीय इशांत के मामले में यह समझा जाता है कि उनके रणजी ट्रॉफी खेलने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि अब वह राष्ट्रीय टीम की योजनाओं में शामिल नहीं हैं।इशांत पहली दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में भी नहीं खेले थे लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए खुद को उपलब्ध कराते हैं या नहीं। यह टी20 टूर्नामेंट आईपीएल नीलामी से ठीक पहले आयोजित किया जाएगा।

End Of Feed