T20 World Cup: विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच चलेगी वर्चस्व की जंग

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आठवें टी20 विश्व कप के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच टीम को खिताबी जीत दिलाने की कोशिश के दौरान वर्चस्व की एक अलग जंग देखने को मिलेगी। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के पास टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका भी है।

Virat-kohli-Rohit-Sharma
ब्रिस्बेन: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2022 के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है। 23 अक्टूबर को भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में अपने विश्व कप अभियान का आगाज करेगी। भारतीय टीम टी20 विश्व कप में 15 साल से चले आ रहे खिताबी सूखे को खत्म करने के इरादे से ऑस्ट्रेलिया पहुंची है।
संबंधित खबरें
पूरी टीम खिताब जीतने को बेकरार है। बल्लेबाजी भारतीय टीम की ताकत है जिसकी मुख्य कड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली है। अगर इन दोनों खिलाड़ियों का बल्ला विश्व कप में चल निकला तो टीम इंडिया को खिताबी जीत से कोई नहीं रोक सकता। विराट कोहली अपने खराब फॉर्म से उबर चुके हैं लेकिन रोहित कप्तान बनने के बाद बल्ले से धमाल मचा पाने में नाकाम रहे हैं।
संबंधित खबरें

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन

ऐसे में प्रशंसकों की नजर खिताबी जंग के बीच भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच बल्लेबाजी के दौरान वर्चस्व की जंग पर भी रहेगी। दोनों टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने की पुरजोर कोशिश करेंगे। कौन इस जंग में जीतेगा ये तो वक्त ही बताएगा। दोनों के बीच टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाला खिलाड़ी बनने की होड़ भी समानांतर चलेगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed