मिलर के आतिशी शतक के रोहित-विराट भी हुए मुरीद, दोनों ने यूं दी बधाई तो वीडियो हो गया वायरल
David Miller in India vs South Africa 2nd T20I: दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर ने गुवाहाटी में दमदार आतिशी शतक ठोका। उन्होंने मुश्किल हालात में अपनी टीम के लिए डटकर बल्लेबाजी की। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी मिलर की शानदार पारी की तारीफ की।
- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज
- भारत ने दूसरा टी20 मैच 16 रन से जीता
- डेविड मिलर ने नाबाद शतकीय पारी खेली
भारत ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 16 रन से शिकस्त दी। भारत ने 237/3 का स्कोर खड़ा किया और दक्षिण अफ्रीका को 221/3 पर रोक दिया। शीर्ष क्रम के ढहने के बाद मुश्किल में नजर आ रही दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए डेविड मिलर ने आतिशी शतकीय पारी खेली। उन्होंने गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में 47 गेंद में 8 चौकों और 7 छक्कों की बदौलत नाबाद 106 रन बनाए। मिलर ने क्विंटन डिकॉक (48 गेंदों में नाबाद 69 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 174 रन की अटूट साझेदारी की, जिससे मुकाबला करीबी रहा।
रोहित-विराट भी हुए मुरीदमिलर दक्षिण अफ्रीकी पारी के दौरान छाए रहे और जमकर भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी। एक समय तो भारत पर हार का खतरा मंडराने लगा था लेकिन भारत मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने में कामयाब रहा। मिलर के शतक की ना सिर्फ क्रिकेट फैंस प्रशंसा कर रहे हैं बल्कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी मुरीद हो गए। दोनों खिलाड़ियों ने मैच समाप्त होने के बाद मिलर को गले लगाया और उन्हें शतक के लिए बधाई दी। मिलर को बधाई दिए जाने का वीडियो बीसीसीआई ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जो वायरल हो गया है।
संबंधित खबरें
मिलर ने हार पर ये कहामिलर ने दूसरे टी20 में हार के बाद कहा, 'पिछले मैच में हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। इस मैच में भी हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन हम काफी अच्छी साझेदारी करने में सफल रहे और अंत में मुकाबला काफी प्रतिस्पर्धी रहा।' वहीं, मिलर ने खचाखच भरे बरसापारा स्टेडियम के संदर्भ में कहा, 'भारत को दर्शकों का समर्थन हासिल था और ऐसे में भारतीय परिस्थितियों में खेलने के लिए एक विरोधी के रूप में यहां आना आसान नहीं होता। वे काफी शोर मचाते हैं। आप इसे अपने लाभ के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बस माहौल का आनंद लें। आपको दुनिया में कहीं भी इस तरह का माहौल नहीं मिलता।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
CSK Retention List IPL 2025: खत्म हुआ इंतजार, मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें पूरी लिस्ट
DC Retention List IPL 2025: ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने जारी की रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट, पंत का नाम नहीं
IND vs NZ 3rd Test Pitch Report: भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
IPL 2025 All Teams Retention list: जानिए किस टीम ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन, ये है पूरी लिस्ट
PBKS Retention List IPL 2025: इन दो खिलाड़ियों पर जताया पंजाब किंग्स ने भरोसा, नीलामी से पहले किया रिटेन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited