मिलर के आतिशी शतक के रोहित-विराट भी हुए मुरीद, दोनों ने यूं दी बधाई तो वीडियो हो गया वायरल

David Miller in India vs South Africa 2nd T20I: दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर ने गुवाहाटी में दमदार आतिशी शतक ठोका। उन्होंने मुश्किल हालात में अपनी टीम के लिए डटकर बल्लेबाजी की। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी मिलर की शानदार पारी की तारीफ की।

मुख्य बातें
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज
  • भारत ने दूसरा टी20 मैच 16 रन से जीता
  • डेविड मिलर ने नाबाद शतकीय पारी खेली

भारत ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 16 रन से शिकस्त दी। भारत ने 237/3 का स्कोर खड़ा किया और दक्षिण अफ्रीका को 221/3 पर रोक दिया। शीर्ष क्रम के ढहने के बाद मुश्किल में नजर आ रही दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए डेविड मिलर ने आतिशी शतकीय पारी खेली। उन्होंने गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में 47 गेंद में 8 चौकों और 7 छक्कों की बदौलत नाबाद 106 रन बनाए। मिलर ने क्विंटन डिकॉक (48 गेंदों में नाबाद 69 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 174 रन की अटूट साझेदारी की, जिससे मुकाबला करीबी रहा।

संबंधित खबरें

रोहित-विराट भी हुए मुरीदमिलर दक्षिण अफ्रीकी पारी के दौरान छाए रहे और जमकर भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी। एक समय तो भारत पर हार का खतरा मंडराने लगा था लेकिन भारत मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने में कामयाब रहा। मिलर के शतक की ना सिर्फ क्रिकेट फैंस प्रशंसा कर रहे हैं बल्कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी मुरीद हो गए। दोनों खिलाड़ियों ने मैच समाप्त होने के बाद मिलर को गले लगाया और उन्हें शतक के लिए बधाई दी। मिलर को बधाई दिए जाने का वीडियो बीसीसीआई ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जो वायरल हो गया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed