VIDEO: कौन हैं भारतीय टीम से जुड़े ये तीन चेहरे? विराट और शुभमन ने इनको दिया सफलता का श्रेय
Virat Kohli and Shubman Gill introduce Inidia's throwdown specialists: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने अपने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत में विराट कोहली और शुभमन गिल के शानदार शतक शामिल रहे। मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों ने तीन ऐसे चेहरों का परिचय दिया जिनके बिना दिग्गज बल्लेबाजों की मेहनत अधूरी है।
विराट कोहली और शुभमन गिल भारत के थ्रोडाउन तिकड़ी के साथ (BCCI)
IND vs SL 3rd ODI Highlights: यहां क्लिक करके पढ़ें भारत-श्रीलंका तीसरे वनडे का पूरा हाल
संबंधित खबरें
भारत के लिए सीरीज में दूसरा और अपने वनडे करियर का 46वां शतक जड़ने वाले विराट कोहली ने युवा शतकवीर ओपनर शुभमन गिल के साथ मैच के बाद बातचीत की जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में सबसे खास बात ये रही कि दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ के तीन ऐसे सदस्यों का परिचय कराया जिन्होंने पर्दे के पीछे रहते हुए भारतीय टीम व बल्लेबाजों की सफलता में अहम भूमिका निभाई है और निभाते आ रहे हैं।
यहां बात हो रही है भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े थ्रोडाउन विशेषज्ञों (Throwdown Specialists) की। भारत के ये थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट बिना रुके, बिना थके लगातार घंटों तक नेट्स में भारतीय बल्लेबाजों को गेंदें फेंकते हुए अभ्यास कराते हैं। यही वजह है कि पिच पर विराट और शुभमन जैसे बल्लेबाज धाकड़ लय में नजर आने लगे हैं। इन तीनों का परिचय कराते हुए विराट कहते हैं, "ये हैं रघु, दया और नुवान। ये तीनों हमको रोज 145 kmph और 150 kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए नेट्स सत्र में अभ्यास कराते हैं और मैच के लिए तैयार कराते हैं। इन्होंने मेरी सफलता में बड़ा योगदान दिया है। इसलिए सभी को इनके नाम और चेहरे याद रखने चाहिए। शुक्रिया तुम तीनों को।"
विराट कोहली ने आगे कहा, "ईमानदारी से कहूं तो इनका योगदान अद्भुत रहा है। ये हर दिन हमको विश्व स्तरीय अभ्यास कराते हैं। इन्होंने मेरे करियर में बड़ा अंतर पैदा किया है। जैसा क्रिकेटर मैं पहले था और जो मैं आज हूं, काफी बड़ा श्रेय इनको जाता है। मेरा मानना है कि शुभमन को भी ऐसा ही लगता होगा।"
देखिए बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो
अगर मैच की बात करें तो भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा था और 95 रनों का ओपनिंग पार्टनरशिप के बाद कप्तान रोहित शर्मा (43) आउट हो गए। इसके बाद शुरू हुआ विराट और शुभमन का धमाल। विराट कोहली ने 110 गेंदों में नाबाद 166 रनों की पारी खेली जिसमें 8 छक्के और 13 चौके शामिल थे। जबकि शुभमन ने 97 गेंदों में 116 रनों की पारी खेली जिसमें 14 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। दोनों के दम पर भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 390 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।
जवाब में उतरी श्रीलंकाई टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई और देखते-देखते पूरी मेहमान टीम 22 ओवर में 73 रन पर सिमट गई जिसके कारण भारत ने 317 रन से अपने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज सबसे सफल रहे जिन्होंने 4 विकेट झटके। जबकि मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। विराट कोहली को 'मैन ऑफ द मैच' के साथ-साथ 'मैन ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड भी दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
FIP Promotion India Padel Open: अलसीना-रोस की जोड़ी तूफानी अंदाज में फाइनल में जगह बनाने में सफल रही
FIP Promotion India Padel Open: कोटोमी-लोरेंज की जोड़ी ने महिला फाइनल में जगह बनाई
IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में डेब्यू करने हर्षित राणा ने इन दो खिलाड़ियों को दिया शानदार गेंदबाजी का श्रेय
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, इन मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
IPL Auction 2025: मोटे पर्स के साथ उतरेगा पंजाब, ऑक्शन से पहले जानें कितना पैसा है किस टीम के पास
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited