'कभी-कभी परिवार..' रोहित-कोहली के दलीप ट्रॉफी ना खेलने पर सुरेश रैना ने दिया बड़ा बयान

Suresh Raina on Rohit Virat: दलीप ट्रॉफी 2024 इस बार बड़े स्तर पर हो रही है। इसमें जहां कई युवा सितारे भाग ले रहे हैं वहीं कोहली और रोहित इससे बाहर हैं ऐसे में इन दो दिग्गजों के बाहर होने पर सुरेश रैना ने सवाल खड़े किए हैं। उनके मुताबिक इससे अच्छी प्रेक्टिस हो सकती थी।

rohit kohli

रोहित शर्मा विराट कोहली (फोटो- X)

Suresh Raina on Rohit Virat: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का मानना है कि स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को आगामी दलीप ट्रॉफी में खेलना चाहिए था। बता दें कि रोहित और कोहली दोनों के दलीप ट्रॉफी में खेलने की खबरें व्यापक रूप से फैली थीं, ताकि वे खुद को आगामी व्यस्त टेस्ट कैलेंडर के लिए तैयार कर सकें। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने ही इसमें खेलने से इंकार कर दिया।
उनके मना करने के बाद बीसीसीआई द्वारा रेड-बॉल टूर्नामेंट के लिए चार में से किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया था। उनके बाहर होने के बाद, पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर को लगा कि उन्हें रेड-बॉल टूर्नामेंट में खेलना चाहिए था, जिससे उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ आगामी श्रृंखला में काफी मदद मिलती।अब रैना ने भी यही विचार दोहराते हुए कहा है कि टीम ने आईपीएल समाप्त होने के बाद से कोई भी रेड-बॉल क्रिकेट नहीं खेला है।

रैना ने इसीलिए की कोहली-रोहित के दलीप ट्रॉफी खेलने की मांग

सुरेश रैना ने स्पोर्ट्स तक से कहा कि 'हां, उन्हें खेलना चाहिए था, आप देखिए कि हमने आईपीएल समाप्त होने के बाद से रेड-बॉल क्रिकेट नहीं खेला है। चूंकि, हम एक महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज़ की ओर बढ़ रहे हैं, इसलिए हमें 4 दिवसीय क्रिकेट खेलना चाहिए और इस बात की आदत डाल लेनी चाहिए कि चौथे दिन विकेट कैसा व्यवहार करेगा। मुझे लगता है कि वे तब तक काफी परिपक्व हो चुके होंगे जब तक वे 4-5 दिनों के लिए फिर से संगठित नहीं हो जाते और अभ्यास करना शुरू नहीं कर देते। कभी-कभी, परिवार के साथ समय बिताना भी महत्वपूर्ण होता है।”

बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले सकते- रैना

भारत और बांग्लादेश के बीच एक टेस्ट मैच बांग्लादेश में होगा। ऐसे में उन्होंने यहां की पिच पर भी बात की। रैना ने कहा कि 'वे कानपुर में खेलेंगे जहां अक्टूबर में विकेट ठोस होगा और ओस के कारण ज़्यादा स्पिन नहीं होगी। मैदान गंगा नदी के पास है और इसलिए सुबह ठंडी होगी। मौसम उदास रहेगा इसलिए उन्हें इससे निपटना होगा लेकिन भारतीय टीम बहुत मजबूत है। हालांकि, हम बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले सकते क्योंकि उन्होंने हाल ही में रावलपिंडी में पहले टेस्ट में पाकिस्तान को हराया है। उम्मीद है कि हमें कुछ अच्छा क्रिकेट देखने को मिलेगा।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited