विराट कोहली ने किया T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 से संन्यास का ऐलान
भारतीय क्रिकेट टीम की टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में खिताबी जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया।
विराट कोहली
Virat Kohli Retirement From T20I Cricket: पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया। विराट कोहली को फाइनल में टीम इंडिया की द. अफ्रीका के खिलाफ 7 रन के अंतर से जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। विराट ने फाइनल में 59 गेंद में 76 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। विराट का बल्ला पूरे टूर्नामेंट में नहीं चला लेकिन फाइनल में विराट जीत के हीरो बने।
फाइनल में चुने गए मैन ऑफ द मैच
विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में 59 गेंद में 76 रन की अहम पारी खेलकर टीम इंडिया को 7 विकेट पर 176 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। रोहित शर्मा और ऋषभ पंत दोनों 23 रन के स्कोर तक पवेलियन वापस लौट गए थे। ऐसे में विराट कोहली ने मोर्चा संभाला। विराट ने 48 गेंद में अपना मौजूदा विश्व कप में पहला और सबसे अहम अर्धशतक 4 चौके की मदद से पूरा किया। टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद विराट कोहली को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
फाइनल से पहले बनाए थे केवल 75 रन
विराट कोहली टी20 विश्व कप 2024 में अबतक नाकाम रहे थे। 7 मैच में विराट केवल 75 रन बना सके थे। लेकिन पूरे देश, कप्तान और कोच को उनके ऊपर भरोसा था कि विराट फाइनल में सबसे अहम पारी खेलेंगे। बड़े मैच के बड़े खिलाड़ी की पहचान रखने वाले विराट सबकी अपेक्षाओं पर खरे उतरे और टीम को विश्व चैंपियन बनाकर ही दम लिया।
उस दिन किया प्रदर्शन जब टीम को थी जरूरत
विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा, ये मेरे करियर का आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था और हम यही हासिल करना चाहते थे। एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते, फिर ऐसी चीजें होती हैं। भगवान महान हैं। मैंने टीम के लिए उस दिन काम पूरा किया, जिस दिन इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।
आ गया है अगली पीढ़ी के कमान संभालने का वक्त
ये मेरा भारत के लिए आखिरी टी20 मुकाबला था।यह एक खुला रहस्य था, अब अगली पीढ़ी के लिए कमान संभालने का समय आ गया है, कुछ अद्भुत खिलाड़ी टीम को आगे ले जाएंगे और तिरंगा लहराते रहेंगे। मैं इसका पूरा फायदा उठाना चाहता था और कप उठाना चाहता था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited