T20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले अनुष्का संग विराट की डिनर डेट, जहीर-सागरिका भी रहे साथ
Virat Kohli Anushka Sharma dinner: सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी और बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा को मुंबई में डिनर के बाद रेस्टोरेंट से बाहर निकलते देखा गया। ये स्टार कपल अकेला नहीं था उनके साथ भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और उनकी पत्नी सागरिका घाटगे भी मौजूद थे।
विराट कोहली अनुष्का शर्मा (फोटो- Instagram)
Virat Kohli Anushka Sharma dinner: 2 जून से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका रवाना होने से पहले विराट कोहली को उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ डिनर डेट पर देखा गया। ये स्टार कपल अकेला नहीं था उनके साथ भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और उनकी पत्नी सागरिका घाटगे भी मौजूद थे। जानें माने फ्रीलांस फोटोग्राफर और डिजिटल क्रिएटर मानव मंगलानी ने मंगलवार को विराट कोहली, जहीर खान और उनके साथियों का डिनर के बाद एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए एक वीडियो शेयर किया है।
बता दें कि विराट कोहली अपने साथियों के पहले बैच में शामिल नहीं हुए, जो 25 जून को मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए थे। रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा उन भारतीय क्रिकेटरों के पहले बैच में शामिल थे, जो टी20 विश्व कप से पहले अमेरिका के लिए रवाना हुए थे, जिसकी मेजबानी 1 जून से 29 जून तक यूएसए और वेस्टइंडीज द्वारा की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ कागजी कार्रवाई के चलते विराट कोहली अमेरिका के लिए अभी तक रवाना नहीं हो पाए हैं। वे वॉर्म-अप मैच से पहले टीम से जुड़ सकते हैं।
शानदार फॉर्म में विराट कोहली
बता दें कि चेज मास्टर कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। विराट कोहली आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली आरसीबी टीम का हिस्सा थे। कोहली के बल्ले से 15 मैचों में 741 रन निकले थे। इसके बावजूद, आरसीबी टूर्नामेंट में एलिमिनेटर से आगे नहीं बढ़ पाई। 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एलिमिनेटर में आरसीबी राजस्थान से हार गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited