ICC Test Ranking में बड़ा बदलाव, किंग कोहली ने बाबर आजम को पछाड़ा, रोहित की टॉप-10 में एंट्री

ICC Test Rankings: आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को बंपर फायदा हुआ है। ये दोनों अब टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

विराट कोहली रोहित शर्मा (फोटो- BCCI)

ICC Test Rankings Virat Kohli: भारत और द.अफ्रीका के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें भारतीय खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन का भरपूर फायदा मिला है। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पूरी सीरीज में दमदार लय में दिखे और इसके बल पर उन्होंने टेस्ट में 3 पायदान की छलांग लगाई है और छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं रोहित शर्मा को भी बंपर फायदा मिला है।

विराट कोहली इस टेस्ट सीरीज से पहले टॉप 10 से भी बाहर थे लेकिन पहले टेस्ट में उनकी 62 रनों की शानदार पारी की बदौलत वे 9वें नंबर पर आ गए। वहीं इसके बाद कोहली नहीं रुके उन्होंने केपटाउन की संघर्षपूर्ण पिच पर भी दमखम दिखाया और तीन स्थान चढ़कर छठे पर आ गए। वहीं रोहित शर्मा जिन्होंने केपटाउन में अच्छी पारी खेली थी उनकी भी टॉप 10 में वापसी हो गई है। वे दसवें स्थान पर हैं।

केन विलियमसन टॉप पर, बाबर को नुकसान

रैंकिंग के मुताबिक आईसीसी की ताजा टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में केन विलियमसन टॉप पर बने हुए हैं। जो रूट दूसरे स्थान पर हैं। वहीं स्टीव स्मिथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है। वे तीन स्थान नीचे आकर 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। ऐसे में बाबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करना होगा।

End Of Feed