इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 25 हजारी बने विराट कोहली, तोड़ा महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

Fastest 25000 Runs in International cricket: दिल्ली के लाल विराट कोहली ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25 हजार रन पूरे कर लिए। वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी बने हैं।

विराट कोहली

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और 'दिल्ली के लाल'विराट कोहली ने अपने घरेलू मैदान पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबते तेज 25000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

सचिन को 28 पारियों के अंतर से पछाड़ाविराट को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 549 पारियां खेलनी पड़ीं। इससे पहले सबसे तेजी से 25 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 577 पारियां खेली थीं। विराट ने सचिन को 28 पारियों के अंतर से पीछे छोड़ दिया। वहीं तीसरे पायदान पर काबिज रिकी पॉन्टिंग को 25 हजारी बनने के लिए 588 पारियां खेलनी पड़ी थीं।

इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी

End Of Feed