विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने वनडे में सबसे तेज 13 हजारी

Virat Kohli, Fastest 13000 Runs in ODIs: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 13 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

विराट कोहली

कोलंबो: विराट कोहली को यूं ही बड़े मंच का बड़ा खिलाड़ी नहीं कहा जाता है। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में विराट कोहली ने अपने बल्ले से धमाल मचाते हुए 84 गेंद में शानदार शतक जड़ दिया। इस पारी के दौरान विराट ने 98 रन के आंकड़े को पार करते हुए वनडे में 13 हजार रन पूरे कर लिए। वो इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के पांचवें और सबसे तेज बल्लेबाज हैं।

संबंधित खबरें

267वीं पारी में पूरे किए 13 हजार रन

संबंधित खबरें

विराट ने 13 हजार रन 278 मैच की 267वीं पारी में पूरे किए और वनडे करियर का 47वां शतक पूरा किया। इस शतकीय पारी के दौरान विराट ने 6 चौके और 2 छक्के जड़े। विराट 122(94) रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और तीन छक्के जड़े। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed