जिंबाब्वे के खिलाफ नहीं चला विराट का बल्ला, फिर भी जड़ दिया पचासा

Virat Kohli, 50 catches in T20Is: शानदार फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली रविवार को जिंबाब्वे के खिलाफ बल्ले से तो पचासा नहीं जड़ सके लेकिन मैदान पर फील्डिंग करते उन्हें एक अर्धशतक जरूर पूरा कर लिया।

विराट कोहली( AP)

मेलबर्न: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और फॉर्म में चल रहे धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला रविवार को जिंबाब्वे के खिलाफ टी20 विश्व कप में नहीं चला। विराट 25 गेंद में 26 रन की पारी खेलने के बाद सीन विलियम्स की गेंद पर रेयान बर्ल के हाथों लपके गए। टी20 विश्व कप 2022 में तीन अबतक तीन अर्धशतक जड़ चुके विराट कोहली अच्छी शुरुआत को जिंबाब्वे के खिलाफ बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। लेकिन इसके बाद फील्डिंग के दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में कैचों का पचासा जरूर पूरा कर लिया।

संबंधित खबरें

मधेवेरे का कैच लपककर पूरा किया पचासाविराट ने जैसे जिंबाब्वे की पारी के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर शॉर्ट कवर में अपने दाहिनी ओर छलांग लगाकर वीसले मधेवेरे का कैच लपका वो अंतरराष्ट्रीय टी20 में 50 या उससे ज्यादा कैच लपकने वाले रोहित शर्मा(58) के बाद दूसरे भारतीय बन गए। विराट ने ये उपलब्धि करियर के 114वें मैच की 113वीं पारी में हासिल की।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed