विराट कोहली का नया कीर्तिमान, दो T20 WC में ये कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
Virat Kohli highest run scorer in t20 world cup 2022: विराट कोहली ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में 6 मैचों में 296 रन बनाए और इतिहास रच दिया। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दो टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हैं।
विराट कोहली
- विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 6 मैचों में 296 रन बनाए
- विराट कोहली ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप में भी सबसे ज्यादा रन बनाए थे
- भारत के सूर्यकुमार यादव देश के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे
नई दिल्ली: भारत (India Cricket team) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। कोहली दो टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 6 मैचों में 296 रन बनाकर यह उपलब्धि अपने नाम की। इंग्लैंड (England Cricket team) के जोस बटलर (Jos Buttler) और एलेक्स हेल्स (Alex Hales) के पास कोहली को पीछे छोड़ने का मौका था, लेकिन फाइनल में दोनों बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए और मौका चूक गए।
जोस बटलर फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 17 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। वहीं एलेक्स हेल्स 1 रन बनाकर डगआउट लौट गए। जोस बटलर ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में 225 रन बनाए और वो कोहली से 71 रन पीछे रहे। एलेक्स हेल्स 6 मैचों में 212 रन ही बना सके। टी20 वर्ल्ड कप 2022 की बात करें तो विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नीदरलैंड्स के मैक्स ओ डाउड दूसरे स्थान पर रहे। डाउड ने 8 मैचों में 242 रन बनाए। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारत के सूर्यकुमार यादव काबिज हैं। सूर्या ने 6 मैचों में 239 रन बनाए।
संबंधित खबरें
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज- 6 मैचों में 296 रन - विराट कोहली (भारत)
- 8 मैचों में 242 रन - मैक्स ओ डाउड (नीदरलैंड्स)
- 6 मैचों में 239 रन - सूर्यकुमार यादव (भारत)
- 6 मैचों में 225 रन - जोस बटलर (इंग्लैंड)
- 8 मैचों में 223 रन - कुसल मेंडिस (श्रीलंका)
याद दिला दें कि विराट कोहली ने इससे पहले 2014 संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। तब उन्होंने 319 रन बनाए थे। भारत ने 2014 संस्करण के फाइनल में प्रवेश किया था, जहां उसे श्रीलंका से शिकस्त मिली थी। इसके बाद 2016 टी20 वर्ल्ड कप में कोहली ने केवल 5 मैचों में 273 रन बनाए थे, लेकिन तब बांग्लादेश के ओपनर तमीम इकबाल से वो पीछे रह गए थे, जिन्होंने 6 मैचों में 295 रन बनाए थे।
बहरहाल, इस साल भारतीय टीम फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर सकी। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम का सफर सेमीफाइनल में समाप्त हो गया। भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी। इसके बाद जोस बटलर के नेतृत्व वाली इंग्लैंड ने रविवार को फाइनल में पाकिस्तान को 6 गेंदें शेष रहते हुए 5 विकेट से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता। इंग्लैंड ने इससे पहले 2010 में पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
Kho Kho World Cup 2025: श्रीलंका को हराकर भारतीय पुरुष टीम ने की सेमीफाइनल में एंट्री
Kho Kho World Cup 2025: बांग्लादेश को रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
India Open Badminton 2025: क्वार्टर फाइनल में थमा पीवी सिंधू और किरण जॉर्ज का सफर, सेमीफाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited