विराट कोहली ने तीन साल बाद वनडे क्रिकेट में जड़ा शतक, दिग्‍गज बल्‍लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ा

Virat Kohli century against Bangladesh in 3rd odi: भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ने बांग्‍लादेश के खिलाफ तीसरे व अंतिम वनडे में शतक जमाकर बेहद खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। कोहली ने 85 गेंदों में 11 चौके और एक छक्‍के की मदद से अपना 72वां सैकड़ा पूरा किया। विराट कोहली ने दिग्‍गज बल्‍लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ डाला है।

century kohli

विराट कोहली

मुख्य बातें
  • विराट कोहली ने अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर का 72वां शतक जमाया
  • विराट कोहली ने बांग्‍लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में अपने करियर का 44वां वनडे शतक जड़ा
  • विराट कोहली ने ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा
चट्टोग्राम: भारत (India Cricket team) के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार को बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket team) के खिलाफ तीसरे व अंतिम वनडे में शतक जमाकर बेहद खास उपलब्धि हासिल की है। कोहली ने अगस्‍त 2019 के बाद पहला वनडे शतक जमाया और एक महान बल्‍लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोहली के करियर का यह 72वां वनडे शतक है और इसके साथ ही वो अंतरराष्‍ट्रीय करियर में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने के मामले में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं।
कोहली ने ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा, जिन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर 71 शतक जमाए हैं। वैसे, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड महान सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक जमाए हैं। कोहली ने बांग्‍लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में केवल 85 गेंदों में 11 चौके और एक छक्‍के की मदद से अपना सैकड़ा पूरा किया। इबादत हुसैन द्वारा किए जा रहे 39वें ओवर की चौथी गेंद पर कोहली ने फाइन लेग की दिशा में छक्‍का जमाकर शतक पूरा किया।
कोहली ने दोहरा शतक जमाने वाले इशान किशन के साथ दूसरे विकेट के लिए 290 रन की साझेदारी की थी। कोहली ने एंकर की भूमिका निभाई और इशान किशन को खुलकर अपने शॉट्स खेलने दिए। कोहली एक छोर पर डटे रहे और बांग्‍लादेशी गेंदबाजों को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया। विराट कोहली ने हाल ही में एशिया कप में शतक जमाकर अपने फॉर्म में लौटने के संकेत दिए थे और अब वो वनडे में शतक के सूखे को समाप्‍त करने में कामयाब रहे।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज

  • 100 - सचिन तेंदुलकर (भारत)
  • 72 - विराट कोहली (भारत)
  • 71 - रिकी पोंटिंग (ऑस्‍ट्रेलिया)
  • 63 - कुमार संगकारा (श्रीलंका)
  • 62 - जैक्‍स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)
बता दें कि कोहली ने पहले इशान किशन ने दोहरा शतक जमाकर फैंस का दिल जीत लिया। इशान किशन वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में दोहरा शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने केवल 126 गेंदों में 23 चौके और 9 छक्‍के की मदद से अपने करियर का पहला दोहरा शतक जमाया। किशन ने क्रिस गेल और वीरेंद्र सहवाग जैसे धुरंधरों को पीछे छोड़ दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited