विराट कोहली ने रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
Virat Kohli creates history: आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर से इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। वे आईपीएल के इतिहास में हजार बाउंड्री जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

विराट कोहली (फोटो- AP)
Virat Kohli creates history: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से हो रही है। इस महामुकाबले का आयोजन बेंगलुरू को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही और टीम ने केवल 163 रन बनाए हालांकि टीम के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वे आईपीएल में अनोखा कमाल करने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं।
RCB के ओपनर विराट कोहली ने आईपीएल में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। 14 गेंदों में 22 रन की पारी के दौरान उन्होंने आईपीएल इतिहास में पहले बल्लेबाज के रूप में 1000 बाउंड्रीज पूरी कीं। कोहली अब तक 721 चौके और 280 छक्के लगा चुके हैं, जो उन्हें इस मामले में सबसे आगे रखता है।इस सूची में शिखर धवन (920 बाउंड्रीज) दूसरे और डेविड वॉर्नर (899 बाउंड्रीज) तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि, वॉर्नर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे।
ऐसी रही आरसीबी की पारी
RCB ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद बोर्ड पर 163/7 का कुल स्कोर बनाया। विराट और फिल साल्ट की सलामी जोड़ी ने ठोस शुरुआत दी और 3.5 ओवर में पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। साल्ट ने 37 रन बनाए जबकि विराट ने 22 रन बनाए।बाकी बल्लेबाज़ इस गति को जारी नहीं रख सके। देवदत्त पडिक्कल 1 रन बनाकर आउट हुए जबकि रजत पटिडाट ने 23 गेंदों पर 25 रन बनाए। टॉम डेविड ने 20 गेंदों पर नाबाद 37 रनों की पारी खेलकर आरसीबी को 150 रन के पार पहुंचाया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पारी में 4 छक्के और 2 चौके लगाए। दिल्ली कैपिटल्स के लिए विप्रज निगम और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

LSG बनाम SRH, Lucknow VS Hyderabad LIVE Score: समद और पूरन के कंधों पर बड़े स्कोर की जिम्मेदारी, एक बार फिर फेल हुए पंत

LSG vs SRH Match Toss Update: आज का टॉस किसने जीता, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

एशिया कप न खेलने के खबर को बीसीसीआई ने किया खारिज, बताया क्या है आगे की योजना

गुजरात टाइटंस के सहायक कोच ने शुभमन गिल की टेस्ट कप्तानी दावेदारी पर दिया बड़ा बयान

गुस्से में कुलदीप यादव बीच मैदान अंपायर पर भड़क उठे, देखिए VIDEO
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited