किंग कोहली का विराट रिकॉर्ड, बने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज

विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सचिन तेंदुलकर का ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

विराट कोहली( साभार AP)

सिडनी: टी20 विश्व कप में धमाल मचा रहे विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को 44 गेंद में नाबाद 64 रन की पारी खेली। इसी पारी के दौरान उन्होंने टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के एक विश्व कप रिकॉर्ड की बराबरी कर ली वहीं ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक बड़ा भारतीय रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
संबंधित खबरें

विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक

विराट कोहली विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर पहुंच गए हैं। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली दोनों के नाम विश्व कप में 21 अर्धशतक हो गए हैं। विराट ने टी20 विश्व कप में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 13 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं वनडे विश्व कप में उन्होंने 8 अर्धशतक जड़े हैं। इस तरह उनके खाते में कुल 21 अर्धशतक हो गए हैं।
संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली अपनी इसी पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। विराट के नाम ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 3350 और अंतरराष्ट्रीय रन हो गए हैं। उन्होंने ये रन 56.77 के औसत से बनाए हैं इसमें 11 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 3300 रन दर्ज थे।
संबंधित खबरें
End Of Feed