विराट कोहली बने टी20 क्रिकेट में इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले भारतीय

Virat Kohli, 11000 runs in T20 Cricket: विराट कोहली ने रविवार को गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 49 रन की आतिशी पारी खेली और इस दौरान टी20 क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए।

Image Credit: AP

मुख्य बातें
  • गुवाहाटी में विराट ने द. अफ्रीका के खिलाफ खेली 28 गेंद में 49 रन की नाबाद पारी
  • बने टी20 क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे करने वाले पहले भारतीय
  • सूर्यकुमार यादव के साथ की तीसरे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी

गुवाहाटी: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली टी20 विश्व कप से पहले अपने पुराने रंग में नजर आने लगे हैं। विराट कोहली ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28 गेंद में 49 रन का नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जड़ा और 175 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

संबंधित खबरें

टी20 में भारत के पहले 11 हजारीविराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में खेली आतिशी पारी के दौरान जैसे ही 19 रन के आंकड़े को पार किया वो टी20 क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इस मुकाम पर पहुंचने वाले विराट कोहली दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले क्रिस गेल(14,562), किरोन पोलार्ड(11,915) और शोएब मलिक(11,902) ये कारनामा कर चुके हैं।

संबंधित खबरें

354 वें मुकाबले में हासिल की ये उपलब्धि विराट कोहली ने टी20 करियर के 354वें मैच की 337वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की है। विराट के नाम अब 354 मैच की 337 पारियों में 11,030 रन हो गए हैं। ये रन उन्होंने तकरीबन 40 के औसत और 132 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 81 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 122* रन रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed