Virat Kohli Bowling Career: छह बरस बाद विराट ने फेंकी गेंद, सिर्फ तीन बॉल में निपटा दिया ओवर; ऐसा रहा है बॉलिंग में रिकॉर्ड
Virat Kohli's Bowling Career: क्रिकेट फैंस को बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर, 2023 को भारत के विराट कोहली की बॉलिंग का जलवा देखने को मिला। उनके गेंदबाजी एक्शन को देखकर फैंस खुश नजर आए। हालांकि, इस दौरान उन्होंने सिर्फ तीन बॉल्स ही फेंकी थीं।
बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर 2023 को हुए मैच में विराट ने बॉलिंग की। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)
Virat Kohli's Bowling Career: विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज हैं। आप उन्हें सधे और सुंदर शॉट्स के लिए जानते हैं, पर क्या आपको पता है कि वह बॉलिंग भी कर लेते हैं। जी हां, दिल्ली से नाता रखने वाले "किंग कोहली" गेंदबाजी भी करते हैं।
India vs Bangladesh ODI Scorecard HIGHLIGHTS
हालांकि, उनकी बॉलिंग कम ही देखने को मिली है, मगर गुरुवार (19 अक्टूबर, 2023) को बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के मुकाबले में उन्होंने गेंदबाजी की। वैसे, विराट ने इस मैच में सिर्फ तीन बॉल ही फेंकी, लेकिन जिस वक्त वह बॉलिंग करने आए तो फैंस उन्हें देखकर बेहद खुश नजर आए थे।
आइए, जानते हैं कि विराट कोहली का बॉलिंग करियर कैसा रहा है:Test: कोहली ने कुल 111 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 11 पारियों में बॉलिंग कराई। 175 बॉल फेंक कर उन्होंने 84 रन गंवाए और इस दौरान उनकी इकनॉमी 2.88 रही। विराट इस फॉर्मैट में विकेट लेने में असफल रहे।
ODI: चीकू ने 285 मुकाबलों की 49 पारियों में अपनी बॉलिंग एक्शन का जौहर दिखाया, पर उन्होंने 667 रन (642 बॉल्स) देकर सिर्फ चार विकेट ही हासिल हुए। उनकी इकनॉमी 6.23 रही।
T-20: अपने 115 टी-20 मुकाबलों में 13 पारियों में विराट ने 152 बॉल्स फेंकी थीं, जिन पर उन्होंने 204 रन दिए थे। विराट इस फॉर्मैट में भी सिर्फ चार विकेट ही हासिल कर सके और उनका इकनॉमी रेट 8.05 था।
IPL: कोहली ने 237 आईपीएल मैच खेले हैं, जिनमें 26 पारियों में उन्होंने बॉलिंग पर हाथ आजमाया। 251 बॉल फेंक कर उन्होंने 368 रन दिए, जबकि वह सिर्फ चार विकेट ही हासिल कर पाए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
IND vs ENG: क्या टी20 में फिक्स हो गई है संजू सैमसन की जगह, कप्तान सूर्या ने दिया जवाब
Australian Open 2025: अल्काराज को हराकर 12वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जोकोविच
IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में जगह न मिलने पर पहली बार सामने आई सूर्यकुमार यादव की प्रतिक्रिया
Champions Trophy 2025: अश्विन ने बताया चैंपियंस ट्रॉफी में कैसी हो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
IND Vs ENG 1st T20 Match Venue, Live streaming Date: भारत बनाम इंग्लैंड का कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में होगा पहला टी20 मुकाबला, मैच टाईम, टीम स्क्वाड से जुड़ी सभी जानकरी यहाँ देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited