Virat Kohli Bowling Career: छह बरस बाद विराट ने फेंकी गेंद, सिर्फ तीन बॉल में निपटा दिया ओवर; ऐसा रहा है बॉलिंग में रिकॉर्ड

Virat Kohli's Bowling Career: क्रिकेट फैंस को बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर, 2023 को भारत के विराट कोहली की बॉलिंग का जलवा देखने को मिला। उनके गेंदबाजी एक्शन को देखकर फैंस खुश नजर आए। हालांकि, इस दौरान उन्होंने सिर्फ तीन बॉल्स ही फेंकी थीं।

बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर 2023 को हुए मैच में विराट ने बॉलिंग की। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Virat Kohli's Bowling Career: विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज हैं। आप उन्हें सधे और सुंदर शॉट्स के लिए जानते हैं, पर क्या आपको पता है कि वह बॉलिंग भी कर लेते हैं। जी हां, दिल्ली से नाता रखने वाले "किंग कोहली" गेंदबाजी भी करते हैं।

हालांकि, उनकी बॉलिंग कम ही देखने को मिली है, मगर गुरुवार (19 अक्टूबर, 2023) को बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के मुकाबले में उन्होंने गेंदबाजी की। वैसे, विराट ने इस मैच में सिर्फ तीन बॉल ही फेंकी, लेकिन जिस वक्त वह बॉलिंग करने आए तो फैंस उन्हें देखकर बेहद खुश नजर आए थे।

आइए, जानते हैं कि विराट कोहली का बॉलिंग करियर कैसा रहा है:Test: कोहली ने कुल 111 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 11 पारियों में बॉलिंग कराई। 175 बॉल फेंक कर उन्होंने 84 रन गंवाए और इस दौरान उनकी इकनॉमी 2.88 रही। विराट इस फॉर्मैट में विकेट लेने में असफल रहे।

End Of Feed