Virat Kohli Bowling: विराट कोहली ने 6 साल बाद की गेंदबाजी, झूम उठे फैंस, देखिए वीडियो

Virat Kohli bowling video goes viral: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में पुणे के एमसीए स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में भारत पहले गेंदबाजी करने उतरा। गेंदबाजी के दौरान भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हुए तो उनका ओवर खत्म करने के लिए विराट कोहली बॉलिंग करने आए और फैंस झूम उठे। यहां देखिए विराट कोहली के बॉलिंग का वीडियो।

विराट कोहली ने की गेंदबाजी (BCCI)

मुख्य बातें
  • आईसीसी वनडे विश्व कप 2023
  • भारत-बांग्लादेश मैच में विराट कोहली ने की गेंदबाजी
  • हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद खत्म किया ओवर

Virat Kohli Bowling, IND vs BAN World Cup 2023: भारत और बांग्लादेश के बीच आज वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मुकाबला खेला जा रहा है। ये भारत का इस विश्व कप में चौथा मुकाबला है। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह नजमुल शांतो कप्तानी कर रहे हैं। मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत जब पहले गेंदबाजी करने उतरा तो कुछ ही देर बाद गेंदबाजी करते समय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल हो गए और फिर उनके ओवर की बाकी गेंदें करने आए विराट कोहली (Virat Kohli) जिस नजारे ने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

टीम इंडिया जब पहले गेंदबाजी करने उतरी तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शुरुआत में अपनी शीर्ष गेंदबाजों से बॉलिंग कराई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली तो नौवें ओवर में ही हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी के लिए बुलाना पड़ा। पांड्या जब अपना पहला ओवर कर ही रहे थे तभी वो चोटिल हो गए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। तब ओवर की तीन गेंदें बाकी थीं, इसलिए विराट कोहली ने अपने हाथों में गेंद थामी और ओवर खत्म करने उतर पड़े। जैसे ही फैंस ने विराट को बॉलिंग के लिए तैयार होते देखा तो पुणे का पूरा मैदान विराट-विराट नाम से गूंज पड़ा।

संबंधित खबरें
End Of Feed