Virat Kohli 50th century: शतक जड़ते ही किंग कोहली ने अनुष्का शर्मा को दिया फ्लाइंग किस, देखें वीडियो

Virat Kohli 50th century sachin tendulkar

विराट कोहली (फोटो- ICC/AP)

Virat Kohli 50th ODI Century celebration: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में इतिहास रच दिया। कोहली ने वनडे में अपना 50वां शतक जड़ दिया है। वे ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का 49 वनडे शतक जड़ने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस शतक के बाद कोहली से खास अंदाज में सेलिब्रेट किया जिसका वीडियो हर तरफ वायरल है।

विराट कोहली जब 98 रनों पर खेल रहे थे तब उन्होंने धीमा शॉट खेला और तेजी से दौड़ने लगे। जैसे ही वे दूसरे रन के अंत में पहुंचे तो उन्हें ये अहसास हुआ कि उन्होंने कुछ बड़ा हासिल कर लिया है। इसके बाद कोहली ने पहले भगवान का धन्यवाद किया और इसके बाद पहले मैदान पर बैठे और अचानक खड़े होकर सचिन तेंदलकर का दूर से ही आशीर्वाद लिया। उन्होंने अनुष्का शर्मा को भी फ्लाइंग किस दिया।

पहला विकेट लेने के बाद भी अनुष्का के साथ किया था सेलिब्रेटबता दें कि विराट कोहली हमेशा से ही अनुष्का शर्मा के साथ मैदान पर सेलिब्रेट करते हैं। इससे पहले भी उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ मैच में जब वर्ल्ड कप में अपना पहला विकेट लिया था। तो अनुष्का की ओर देखकर मुस्कुराए थे और डांस भी किया था। कोहली अपनी सफलता के पीछे कई बार अनुष्का को श्रेय दे चुके हैं।

भारत ने दिया विशाल लक्ष्य

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को एक विशाल लक्ष्य दिया है। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतक की बदौलत 397 रन बनाए हैं। टीम ने धुआंधार शुरुआत की और रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी। रोहित के विकेट के बाद गिल ने मोर्चा संभाला हालांकि वे रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके बाद कोहली और श्रेयस अय्यर ने टीम के स्कोर को आगे ले जाने में महत्वूर्ण योगदान निभाया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited