Virat Kohli 50th century: शतक जड़ते ही किंग कोहली ने अनुष्का शर्मा को दिया फ्लाइंग किस, देखें वीडियो

विराट कोहली (फोटो- ICC/AP)
विराट कोहली जब 98 रनों पर खेल रहे थे तब उन्होंने धीमा शॉट खेला और तेजी से दौड़ने लगे। जैसे ही वे दूसरे रन के अंत में पहुंचे तो उन्हें ये अहसास हुआ कि उन्होंने कुछ बड़ा हासिल कर लिया है। इसके बाद कोहली ने पहले भगवान का धन्यवाद किया और इसके बाद पहले मैदान पर बैठे और अचानक खड़े होकर सचिन तेंदलकर का दूर से ही आशीर्वाद लिया। उन्होंने अनुष्का शर्मा को भी फ्लाइंग किस दिया।
पहला विकेट लेने के बाद भी अनुष्का के साथ किया था सेलिब्रेटबता दें कि विराट कोहली हमेशा से ही अनुष्का शर्मा के साथ मैदान पर सेलिब्रेट करते हैं। इससे पहले भी उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ मैच में जब वर्ल्ड कप में अपना पहला विकेट लिया था। तो अनुष्का की ओर देखकर मुस्कुराए थे और डांस भी किया था। कोहली अपनी सफलता के पीछे कई बार अनुष्का को श्रेय दे चुके हैं।
भारत ने दिया विशाल लक्ष्य
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को एक विशाल लक्ष्य दिया है। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतक की बदौलत 397 रन बनाए हैं। टीम ने धुआंधार शुरुआत की और रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी। रोहित के विकेट के बाद गिल ने मोर्चा संभाला हालांकि वे रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके बाद कोहली और श्रेयस अय्यर ने टीम के स्कोर को आगे ले जाने में महत्वूर्ण योगदान निभाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

IND बनाम ENG Test Day 2 Live Score: शुभमन गिल तिहरे शतक के करीब, भारत का Live Cricket Score 550 के पार

क्या एशिया कप के लिए भारत आ पाएगी पाकिस्तान की हॉकी टीम? सामने आया बड़ा अपडेट

IND vs ENG: इंग्लैंड में ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने शुभमन गिल, इतिहास रचने का भी है मौका

IND U-19 vs ENG U-19: वैभव सूर्यवंशी ने खेली धमाकेदार पारी, भारत की अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में हराया

Diogo Jota Death: लिवरपूल के स्टार फुटबॉलर की सड़क दुर्घटना में मौत, 10 दिन पहले हुई थी शादी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited