खिलाड़ियों के साथ परिवार न जाने के बीसीसीआई नियमों पर पहली बार बोले विराट कोहली

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने एक नई पॉलिसी लाई थी जिसके तहत टीम के साथ उनके परिवार के जाने पर कुछ खास शर्तों के साथ लगा दी गई थी। अब इस पूरे नियम पर विराट की प्रतिक्रिया आई है और वह इस नियम के खिलाफ हैं।

Virat Kohli On BCCI Family Restriction Rule

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (साभार-Instagram)

तस्वीर साभार : IANS

पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का मानना है कि लंबे दौरों पर खिलाड़ियों के साथ परिवार की मौजूदगी होनी चाहिए क्योंकि, इससे मैदान पर कठिन दौर से गुजर रहे खिलाड़ियों की जिंदगी को संतुलन मिलता है। कोहली ने कहा, "लोगों को यह समझाना बहुत मुश्किल है कि जब भी किसी खिलाड़ी का कठिन समय होता है, तो परिवार के पास लौट आना आपको कितना संतुलन प्रदान करता है। मुझे नहीं लगता कि लोग इस बात की पूरी समझ रखते हैं कि यह कितना मूल्यवान है। परिवार का क्रिकेट पर कोई नियंत्रण नहीं होता है, फिर भी उन्हें बातचीत में लाकर कहा जाता है कि उन्हें दूर रखा जाना चाहिए।"

ऑस्ट्रेलिया में भारत की हाल की 3-1 टेस्ट सीरीज हार के बाद बीसीसीआई ने एक दिशा-निर्देश जारी किया था, जिसमें दौरों पर खिलाड़ियों के परिवारों के साथ समय बिताने की अवधि को सीमित किया गया था। इसमें कहा गया था कि केवल 45 दिन से अधिक के दौरों पर ही खिलाड़ियों के निकटतम पारिवारिक सदस्य पहले दो हफ्ते बाद उनके साथ जुड़ सकते हैं और वे इन दौरों पर 14 दिनों से अधिक नहीं रुक सकते। छोटे दौरे पर परिवार खिलाड़ी के साथ एक हफ्ते तक ही रह सकते हैं।

हर खिलाड़ी साथ चाहता है परिवार

कोहली ने कहा, "अगर आप किसी भी खिलाड़ी से पूछें कि क्या आप चाहते हैं कि आपका परिवार हमेशा आपके पास रहे? आप कहेंगे, हां। मुझे अपने कमरे में अकेला बैठकर उदास नहीं होना है। मैं सामान्य बने रहना चाहता हूं। फिर आप अपने खेल को एक जिम्मेदारी की तरह मान सकते हैं। आप उस जिम्मेदारी को खत्म करते हैं और फिर जीवन में वापस लौट आते हैं।''

"यह बहुत वास्तविक तरीके से होता है कि आप अपनी जिम्मेदारी पूरी करते हैं और फिर अपने घर वापस आते हैं, परिवार के साथ रहते हैं और आपके घर में बिल्कुल सामान्य स्थिति होती है और सामान्य पारिवारिक जीवन चलता रहता है। मेरे लिए वास्तव में यह खुशी का एक दिन होता है। मैं कभी भी इसे खोना नहीं चाहता कि अपने परिवार के साथ समय ही नहीं बिता सकूं।"

मैं मैदाम पर अब ज्यादा आक्रामक नहीं

कोहली ने अपनी मैदान पर की छवि के बारे में पूछा जाने पर कहा, "यह स्वाभाविक रूप से धीरे-धीरे कम हो रहा है लेकिन लोग इस बात से खुश नहीं हैं। मुझे सच में नहीं पता कि क्या करना चाहिए। पहले मेरी आक्रामकता एक समस्या थी, अब मेरी शांति एक समस्या बन गई है। इसलिए मैं इस पर अधिक ध्यान नहीं देता।''

"हां, मेरी प्रतिक्रिया कभी-कभी बहुत अधिक हो सकती है लेकिन ज़्यादातर बार मैं चाहता हूं कि ये सभी घटनाएं मेरी टीम को जीतने में मदद करें। इसलिए जब हम किसी कठिन स्थिति में विकेट लेते हैं, तो मेरी जो खुशी होती है, मैं उसे इस तरह से ही व्यक्त करता हूं। बहुत से लोगों के लिए यह आसानी से समझ सकने वाली चीज नहीं होती है। फिर से यह सब बहुत स्वाभाविक है, जो धीरे-धीरे कम भी हो रहा है। लेकिन मेरी प्रतिस्पर्धा की भावना कम नहीं हुई है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited