क्या सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे विराट? वेस्टइंडीज के दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी
can virat kohli break sachin tendulkar hundred centuries record: विराट कोहली शानदार लय में हैं और लगातार शतक जड़ रहे हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज के दिग्गज ने चेज मास्टर को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है।
विराट कोहली (फोटो- ICC Twitter)
can
विराट कोहली इस विशेष उपलब्धि को हासिल कर पाएंगे कि नहीं ये अभी तक तय नहीं है। लेकिन इसे लेकर भविष्यवाणी का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच वेस्टइंडीज के दिग्गज क्लाइव लॉयड ने तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कोहली का समर्थन किया है। लॉयड को लगता है कि कोहली अपनी फॉर्म को देखते हुए कुछ भी हासिल कर सकते हैं।
विराट कोहली कुछ भी हासिल कर सकते हैं- लॉयड
लॉयड ने एक इवेंट में कहा कि "मैं उस अवधि के बारे में नहीं जानता, लेकिन वह काफी युवा है और मुझे यकीन है कि वह जिस तरह से खेल रहा है, वह जो कुछ भी हासिल करना चाहता है वह हासिल कर सकता है और इसे हासिल करना काफी खुशी की बात होगी।"
कोहली को टेस्ट में बनाने होंगे रन
अगर कोहली को तेंदुलकर से आगे निकलना है तो उन्हें टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने होंगे क्योंकि अब उनके वनडे क्रिकेट खेलने की संभावना नहीं है। उन्होंने हाल ही में टी20 विश्व कप 2024 को ध्यान में रखते हुए अफगानिस्तान श्रृंखला के लिए टी20I टीम में वापसी की है, हालांकि, भारत के पास विश्व कप से पहले केवल दो टी20I बचे हैं। भारत 2023-2027 चक्र के बीच 38 टेस्ट खेलेगा और कोहली को लगभग 20 शतक बनाने और तेंदुलकर की बराबरी करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited