विराट कोहली के लिए वरदान साबित हो सकता है टी20 वर्ल्ड कप, तोड़ सकते हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड
Virat Kohli can break 3 records in T20 World Cup: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास आगामी टी20 वर्ल्ड कप में तीन बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है। कोहली ने हाल ही में संपन्न एशिया कप में फॉर्म हासिल किया और अब उनसे टीम को बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। जानिए कोहली कौन से तीन रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
विराट कोहली
- ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप
- विराट कोहली के पास टी20 वर्ल्ड कप में तीन रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
- भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी फॉर्म में लौट चुके हैं और आगामी टी20 वर्ल्ड कप में उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। कोहली ने नवंबर 2019 से शतक नहीं जमाया था और उनका खराब फॉर्म चर्चा का बड़ा विषय बन चुका था। हालांकि, एशिया कप में शानदार फॉर्म में लौटकर कोहली ने अपने आलोचकों के मुंह पर ताला लगाया। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक भी जमाया। इसके बाद कोहली ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी दमदार प्रदर्शन किया। कोहली के पास आगामी टी20 वर्ल्ड कप में तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का शानदार मौका है। चलिए आपको बताते हैं:
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
संबंधित खबरें
विराट कोहली इस समय टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने 109 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3712 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काबिज हैं, जिन्होंने 142 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3737 रन बनाए हैं। कोहली के पास आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अपने कप्तान को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका रहेगा। न्यूजीलैंड के अनुभवी ओपनर मार्टिन गप्टिल 121 मैचों में 3497 रन के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौके
विराट कोहली के पास टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा चौके जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका रहेगा। इस मामले में टॉप पर आयरलैंड के ओपनर पॉल स्टर्लिंग काबिज हैं। आयरिश बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में 344 चौके जमाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 337 चौके के साथ जमे हुए हैं। कोहली ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में 331 चौके जमाए हैं। 33 साल के विराट कोहली इस समय जिस तरह के फॉर्म में चल रहे हैं, उससे प्रतीत होता है कि टूर्नामेंट के खत्म होने तक वो इस रिकॉर्ड के बादशाह होंगे।
ऑस्ट्रेलिया में औसत के मामले में बनेंगे अव्वल
विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन शानदार रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया की उछालभरी और तेज पिचों पर बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान नहीं होता, वहीं कोहली ने यहां जबर्दस्त प्रदर्शन करके अपनी छाप छोड़ी है। कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मेहमान बल्लेबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ औसत का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 64.42 की औसत से 451 रन बनाए हैं। सिर्फ इफ्तिखार अहमद, असेला गुणारत्ने और जेपी डुमिनी की ऑस्ट्रेलिया में कोहली से बेहतर औसत है। कोहली के पास इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने का शानदार मौका होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
IND vs SA 3rd T20 Live Streaming: कब और कहां देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला
Champions Trophy 2025: पीसीबी ने आईसीसी को लिखा पत्र, बीसीसीआई से की लिखित में देने की ये बड़ी मांग
IND vs SA: अर्शदीप तोड़ सकते हैं भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड, इतने विकेट की है दरकार
IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन से बेहतर गेंदबाज हैं नाथन लियोन, द.अफ्रीका के दिग्गज ने बताई वजह
IPL 2025 ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने किया बड़ा बदलाव, इस दिग्गज को बनाया गेंदबाजी कोच
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited