Virat Kohli 35th Birthday: यूं हीं 22 गज की पिच पर कोई इतना विराट नहीं बन जाता है...
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। जानिए दिल्ली का एक खिलाड़ी कैसे बन गया विश्व क्रिकेट में इतना विराट?
विराट कोहली
Virat Kohli 35th Birthday: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और किंग ऑफ चेज के नाम से विख्यात विराट कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। 18 साल की उम्र में अपने बल्ले के दम पर टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले विराट का क्रिकेट करियर भी वयस्क होने के करीब पहुंच चुका है। उनके खेल में अब वो परिक्वता, वजन और धार नजर आती है जिससे पार पाना दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता है। इस बात की मिसाल पिछले साल मेलबर्न में खचा-खच भरे स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के मुकाबले में दे दी थी। उनकी इस पारी की तारीफ करने के लिए तो तमाम विरोधियों को भी मजबूर होना पड़ा था।
सीमित ओवरों के महानतम क्रिकेटर
साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज किया था तब यह किसी ने नहीं सोचा था कि उनकी गिनती 15 साल बाद क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में होगी। सचिन तेंदुलकर के जिन रिकॉर्ड्स के बारे में माना जाता था कि इन्हें कोई नहीं तोड़ सकता है तो उस विमर्श्र के इतर विराट ने एक ऐसी लाइन खींची कि उन्हें वनडे क्रिकेट या कहें सीमित ओवरों के क्रिकेट इतिहास का सबसे महान बल्लेबाज माना जाने लगा। विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन के तमाम रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। जब विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे तब तक उनके अधिकांश बल्लेबाजी रिकॉर्ड वो अपने नाम कर लेंगे।
सचिन की पारखी नजर ने लिया था पहचान
सचिन तेंदुलकर से जब 100 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे किए थे और एक समारोह के दौरान उनसे ये पूछा गया कि उनका ये रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा तो सचिन ने कहा था कि मैं चाहता हूं कि मेरा रिकॉर्ड कोई भारतीय ही तोड़े। जो ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं उनमें से दो खिलाड़ी आज यहीं पर बैठें हैं। वो खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली। आज तकरीबन दस साल बाद सचिन की वो बात सच होती नजर आ रही है। सचिन ने विराट के अंदर की अपार प्रतिभा को अपनी पारखी नजरों से पहचान लिया था। वनडे में विराट 48 शतक जड़ चुके हैं सचिन के सामने उनके ही वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी करने से वानखेड़े स्टेडियम में चूक गए। नहीं तो विराट अपने 35वें जन्मदिन पर वनडे में 50 शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनने की उपलब्धि हासिल करने की कोशिश कर रहे होते।
दबाव में सचिन बिखरे, विराट निखरे
विराट कोहली भले ही टैलेंट और बल्लेबाजी की तकनीक के मामले में भले ही सचिन को पीछे नहीं छोड़ सके लेकिन उन्होंने अपनी एक अलग जगह बनाई। सचिन के बारे में कहा जाता था कि वो बड़े दबाव वाले मैच बिखर जाते थे वहीं विराट दबाव में निखर जाते हैं। दबाव में बल्लेबाजी करने में विराट को अलग लुत्फ आता है। सचिन को इसी वजह से कई बार आलोचकों ने आड़े हाथ लिया और इस लिहाज से लारा को उनसे बेहतर करार दिया। लेकिन दबाव में बल्लेबाजी विराट कोहली का पर्याय बन गई है। किंग कोहली को चेज पसंद है। उनकी इसी विशिष्ट काबीलियत की वजह से फैन्स उन्हें किंग ऑफ चेज भी कहते हैं।
कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम
विराट कोहली शुरुआती दौर में टैलेंटेड खिलाड़ी नहीं थे लेकिन उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर पत्थर को पिघलाने जैसा काम कर दिखाया। आए दिन वो क्रिकेट की दुनिया में महान माने जाने वाले खिलाड़ियों को रिकॉर्ड्स तोड़ते नजर आते हैं। लेकिन उनकी रन बनाने की भूख कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही है। किसी के सामने विराट को अब कुछ साबित नहीं करना है लेकिन वो अपने लिए रोज नए मापदंड़ बना रहे हैं और तोड़ रहे हैं। कड़ी मेहनत और फिटनेस उनकी सफलता की असली वजह है।
प्यार हो या तकरार खुलकर करते हैं इजहार
विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो अपने मन की भावनाओं को जाहिर करने से गुरेज करते हों। मैदान के अंदर उनके अंदर का जोश देखते ही बनता है। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की चार लोग उनके मैदान के अंदर के व्यवहार को देखकर क्या कहेंगे। उन्हें खेलना और जीतना पसंद है। इसके लिए वो मैदान अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। विराट अपनी बल्लेबाजी के दमपर 22 गज की पिच पर जो पटकथा लिख रहें हैं और मैदान के कैनवास पर बल्ले से जो तस्वीर बना रहे हैं उसकी खनक और चमक आने वाले कई दशकों तक फीकी नहीं पड़ेगी। उन्हें क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। विराट को टाइम्स नाउ को ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited