Virat Kohli 35th Birthday: यूं हीं 22 गज की पिच पर कोई इतना विराट नहीं बन जाता है...

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। जानिए दिल्ली का एक खिलाड़ी कैसे बन गया विश्व क्रिकेट में इतना विराट?

विराट कोहली

Virat Kohli 35th Birthday: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और किंग ऑफ चेज के नाम से विख्यात विराट कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। 18 साल की उम्र में अपने बल्ले के दम पर टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले विराट का क्रिकेट करियर भी वयस्क होने के करीब पहुंच चुका है। उनके खेल में अब वो परिक्वता, वजन और धार नजर आती है जिससे पार पाना दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता है। इस बात की मिसाल पिछले साल मेलबर्न में खचा-खच भरे स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के मुकाबले में दे दी थी। उनकी इस पारी की तारीफ करने के लिए तो तमाम विरोधियों को भी मजबूर होना पड़ा था।

सीमित ओवरों के महानतम क्रिकेटर

साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज किया था तब यह किसी ने नहीं सोचा था कि उनकी गिनती 15 साल बाद क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में होगी। सचिन तेंदुलकर के जिन रिकॉर्ड्स के बारे में माना जाता था कि इन्हें कोई नहीं तोड़ सकता है तो उस विमर्श्र के इतर विराट ने एक ऐसी लाइन खींची कि उन्हें वनडे क्रिकेट या कहें सीमित ओवरों के क्रिकेट इतिहास का सबसे महान बल्लेबाज माना जाने लगा। विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन के तमाम रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। जब विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे तब तक उनके अधिकांश बल्लेबाजी रिकॉर्ड वो अपने नाम कर लेंगे।

सचिन की पारखी नजर ने लिया था पहचान

End Of Feed