Video: विराट कोहली ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी के बाद जिस तरह मनाया जश्न, वो पहले कभी नहीं देखा होगा
Virat Kohli celebration at presentation ceremony: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे व टी20 इंटरनेशनल मैच में प्रेजेंटेशन सेरेमनी के बाद अनोखे अंदाज में जश्न मनाया। खिलाड़ियों के पास पहुंचने के बाद कोहली ने आरसीबी के साथी ग्लेन मैक्सवेल के साथ जोरदार ठहाका लगाया।
विराट कोहली
- भारत ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
- विराट कोहली को एनरजेटिक प्लेयर ऑफ द मैच चुना गयाकोहली ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया, जिसका वीडियो वायरल हो गया है
हैदराबाद: विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतकों की मदद से भारत ने तीसरे व अतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी और सीरीज 2-1 से अपने नाम की। विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव के साथ शानदार साझेदारी की और मैदान के चारों कोने में शॉट घुमाए। पूर्व कप्तान ने कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले, जिसे देखकर फैंस के मुंह से वाह निकला। विराट कोहली अपने फुर्तीले अंदाज के लिए जाने जाते हैं।
मैच के बाद भी वो ऊर्जा से भरे हुए नजर आए और इसी कारण उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कोहली को मैच के बाद प्रेजेंटेश सेरेमनी में एनरजेटिक प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। विराट कोहली ने अवॉर्ड लेने के बाद अनोखे अंदाज में जश्न मनाया, जो वायरल हो गया है। कोहली ने अवॉर्ड लेने के बाद तेजी से साथी खिलाड़ियों की तरफ दौड़ लगाई। इस तरह उन्होंने दिखाया कि वो एनर्जी से भरे हुए हैं।
संबंधित खबरें
यहां देखें वीडियो
कोहली को फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अपने साथी ग्लेन मैक्सवेल के साथ जोर से हंसते हुए देखा गया। कोहली लंबे समय बाद फॉर्म में लौटे हैं। नवंबर 2019 के बाद एशिया कप 2022 में जाकर उन्होंने अपने शतक का सूखा समाप्त किया। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्धशतक जमाकर कई रिकॉर्ड्स तोड़े। वह भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा।
इस साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। विराट कोहली का फॉर्म में लौटना भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत हैं क्योंकि वो अकेले के दम पर मैच का रुख पलटना जानते हैं। विराट कोहली ने फॉर्म में लौटने के बाद अपने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को धन्यवाद दिया। कोहली ने कहा कि कप्तान और कोच ने टीम का माहौल काफी शानदार बनाए रखा है कि उन्हें टीम में लौटने के बाद कुछ भी असहज महसूस नहीं हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: कल सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, दांव पर होगी इन बड़े खिलाड़ियों की किस्मत
IND vs AUS 1st Test , भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत ने बनाई 218 रनों की बढ़त
FIP Promotion India Padel Open: हामी गोलेस्तान-आर्या रोगानी की जोड़ी अंतिम-4 में जगह बनाने में सफल हुई
FIP Promotion India Padel Open: अलसीना-रोस की जोड़ी ने टॉप वरीय जोड़ी को चौंकाया, शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे
IND vs AUS: बुमराह ने पर्थ में खोला पंजा, तोड़ दिया इस भारतीय दिग्गज का रिकॉर्ड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited